Sofia T20 Cup के दूसरे मैच में Romania (ROM) का सामना Greece (GRE) के खिलाफ नेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी, सोफिया में होगा।
Sofia T20 Cup में Romania और Greece के अलावा Bulgaria एवं Serbia की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं। Romania ने अभी तक 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 मैच जीते हैं और 2 मैच गंवाया है। दूसरी तरफ Greece ने अभी तक सिर्फ 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय ही खेले हैं और दो मैच जीता है।
Sofia T20 (ROM vs GRE) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Romania
अब्दुल शकूर, रमेश सतीशन, शिवकुमार पेरियालवार, गोहर मनन, आफताब कयानी, वासु सैनी, पतरस मसीह, शांतनु वशिष्ठ, पावेल फ़्लोरिन, वक़ार अब्बासी, इजाज़ हुसैन
Greece
स्पिरोस सिरिओटिस, अनस्तासियस मनूसिस, अमरप्रीत मेहमी, निकोलस कटेचिस, असलम मोहम्मद, अर्सलान अहमद, असरार अहमद, अमानुल्लाह सैयद, स्पिरिडोन सिरिगोटिस, जॉर्जियस गलानिस, थॉमस ज़ोटोस
मैच डिटेल
मैच - Romania vs Greece, मैच 2
तारीख - 24 जून 2021, 8 PM IST
स्थान - नेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी, सोफिया
पिच रिपोर्ट
नेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी में टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है और पिच के मिज़ाज़ को देखते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। इस मैदान पर 2020 में दो मैच खेले गए थे, जिसमें बुल्गारिया ने माल्टा को हराया था।
Sofia T20 Cup Dream11 Fantasy Suggestions (ROM vs GRE)
Fantasy Suggestion#1: अब्दुल शकूर, रमेश सतीशन, शिवकुमार पेरियालवार, अनस्तासियस मनूसिस, निकोलस कटेचिस, आफताब कयानी, वासु सैनी, अर्सलान अहमद, शांतनु वशिष्ठ, पावेल फ़्लोरिन, स्पिरिडोन सिरिगोटिस
कप्तान: अब्दुल शकूर, उप-कप्तान: आफताब कयानी
Fantasy Suggestion#2: अब्दुल शकूर, स्पिरोस सिरिओटिस, रमेश सतीशन, शिवकुमार पेरियालवार, अनस्तासियस मनूसिस, निकोलस कटेचिस, आफताब कयानी, अर्सलान अहमद, शांतनु वशिष्ठ, पावेल फ़्लोरिन, स्पिरिडोन सिरिगोटिस
कप्तान: आफताब कयानी, उप-कप्तान: अर्सलान अहमद
Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें