बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति से टीम के अन्य खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा: जो रूट

इंग्लैंड के कप्तान जो रुट का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला में बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति से टीम के अन्य खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि बेन स्टोक्स को पिछले महीने बिस्ट्रल में हुई एक घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि इसके बाद उन्हें छोड़ भी दिया गया लेकिन उनके खिलाफ पुलिस की जांच अभी भी चल रही है। यही वजह है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड की टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए। रुट ने कहा कि हमारे लिए ये निराशा वाली बात है कि बेन स्टोक्स मौजूद नहीं रहेंगे, लेकिन इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत है। स्टोक्स के ना होने से अन्य खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इससे दूसरे खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में अपना कौशल दिखाने और कुछ खास करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि बेन स्टोक्स एक बहुत ही बढ़िया खिलाड़ी हैं लेकिन हमारी टीम अब भी काफी मजबूत है। रुट ने कहा कि सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया जाकर एशेज जीतना चाहते हैं। गौरतलब है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज श्रृंखला की शुरुआत 23 नवंबर से होगी। ब्रिस्बेन में दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला जाएगा। इससे पहले 4 नवंबर से इंग्लैंड की टीम पर्थ में पहला अभ्यास मैच खेलेगी। पहली बार एशेज में जो रुट इंग्लिश टीम की कप्तानी करेंगे। इंग्लैंड टीम में स्टीवन फिन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। तो वहीं बल्लेबाजी में खुद कप्तान जो रुट और पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक इंग्लैंड की बल्लेबाजी की रीढ़ हैं। हालांकि स्टोक्स के नहीं होने से इंग्लैंड टीम को झटका जरुर लगा है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। स्पिनर नाथन लॉयन भी काफी अच्छे फॉर्म में हैं।