टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला: इंग्लैंड टीम से जो रूट ने नाम वापस लिया, बेन स्टोक्स की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर संदेह

Rahul

ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के साथ आगामी टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने अपना नाम वापस ले लिया है। इसके साथ ही बेन स्टोक्स को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि उन्हें इस सीरीज के दौरान ब्रिस्टल में हुए झगड़े के लिए कोर्ट में पेश होना है। इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एशेज सीरीज के सभी 5 मैच खेले और उसके बाद वनडे सीरीज का भी वह अहम हिस्सा हैं लेकिन टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। इस सीरीज के बाद वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 25 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में ही खेलते नजर आयेंगे। टी20 त्रिकोणीय सीरीज से अपना नाम वापस लेने के बाद जो रूट ने कहा कि मैं राष्ट्रीय टीम के लिए हर एक मैच में उपलब्ध रहना चाहता हूँ और किसी भी प्रकार का मैच नहीं छोड़ना चाहता लेकिन इस साल इंग्लैंड टीम को बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलना है, इसलिए मैंने टी20 सीरीज से ब्रेक लेने का मन बनाया है। इस फैसले को लेकर मैंने टीम के मुख्य कोच के साथ लम्बी बातचीत की है। जो रूट आगामी त्रिकोणीय सीरीज में खेलते नजर नहीं आयेंगे, तो दूसरी तरफ बेन स्टोक्स जिनकी लम्बे अरसे बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी तय मानी जा रही थी, उसमे अभी थोडा और समय लग सकता है। त्रिकोणीय सीरीज में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले मैच की तारीख 13 फरवरी तय की गई है लेकिन इस दिन बेन स्टोक्स को पिछले साल हुए ब्रिस्टल में झगड़े को लेकर कोर्ट में भी पेश होना है। इस मामले को लेकर बेन स्टोक्स ने कहा कि 13 फरवरी को मेरी कोर्ट में पेशी है और मैं इस सीरीज में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ जुड़ने से पहले कोर्ट में अपना मत रखता नजर आऊंगा। उसके बाद मैं सीरीज खेलने के लिए रवाना हो जाऊंगा। ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला का आयोजन 3 फरवरी से होगा और इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 21 फरवरी को खेला जायेगा। इंग्लैंड टीम फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में व्यस्त है, जहाँ टीम ने 3-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है। इसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड 25 फरवरी से वनडे सीरीज में हिस्सा लेगी।