रविवार को न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच भले ही जीत गई हो, लेकिन इस टीम के बल्लेबाज रॉस टेलर ने क्राइस्टचर्च टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान अपनी नजर को लेकर शिकायत की। यह दांए हाथ का बल्लेबाज पिछले कुछ समय से ऐसी समस्या से परेशान है। न्यूजीलैंड के टीम प्रबंधन ने रविवार को कहा कि रॉस टेलर अगले सप्ताह आँखों के विशेषज्ञ से परामर्श लेंगे। न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने कहा कि मैच की दूसरी पारी के दौरान रॉस टेलर आंखों की समस्या के चलते चार नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए नहीं जा सके। उन्होंने कहा कि टेलर की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चल रही खराब फॉर्म के पीछे एक कारण यह भी हो सकता है। टेलर ने पिछले वर्ष भी इस तरह अपनी आंखों का परीक्षण कराया, और चिकित्सकीय देखरेख के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 290 रनों की पारी खेली थी। कीवी टीम को डर है कि कहीं टेलर की आंखों की दिक्कत बढ़ न जाए क्योंकि यह खिलाड़ी पहले ही अपनी फॉर्म से जूझ रहा है, और पिछली 10 टेस्ट पारियों में 11.44 की औसत से रन बनाए हैं। ESPNCricinfo से बात करते हुए माइक हेसन ने कहा “उन्होंने इसी प्रकार का एक चेक-अप पिछले वर्ष भी कराया था उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 290 रन बनाए थे। हम सोचते हैं कि उनकी आंखों की स्थिति बिगड़ी है।“ कीवी टीम के कोच ने आगे कहा “टेलर को छह महीने पहले कोई समस्या नहीं थी लेकिन यह कुछ तेजी हुई है। हम सभी को लगातार जांच करवाते रहना चाहिए। टेलर के बारे में आगे की जानकारी विशेषज्ञ से ही मिल पाएगी।“ टेलर की समस्या को लेकर उनकी टीम के कप्तान विलियम्सन भी चिंतित दिखे। क्राइस्टचर्च मैच के बाद प्रेस वार्ता में उनका कहना था “रॉस अभी अपनी आंखों की समस्या के चलते परेशान हैं और इसकी और ध्यान दे रहे हैं। वो इसे ठीक करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे। कीवी टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त प्राप्त कर ली है।