त्रिकोणीय टी श्रृंखला के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम से 15 ओवर में 95 रनों का लक्ष्य दिया गया जिसे बारहवें ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर कंगारू टीम ने मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के बिली स्टैनलेक ने 15 रन देकर 3 विकेट झटके और उनकी गेंदबाजी की काफी तारीफ हुई। स्टैनलेक ने ना केवल विकेट निकाले बल्कि 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदें डाली। उन्होंने अपनी पहली दो गेंदों पर मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो को पवेलियन भेजा। इस झटके के बाद कीवी टीम संभल ही नहीं पाई।स्टैनलेक की तारीफ करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रोस टेलर ने कहा कि उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने दो गेंदों पर गप्टिल और मुनरो के विकेट निकाले जो कि काफी अहम विकेट थे। इसी वजह से न्यूजीलैंड की पूरी पारी लड़खड़ा गई। टेलर ने कहा कि ये विकेट उतनी तेज नहीं थी फिर भी उन्होंने काफी अच्छी गति से गेंदबाजी की। भविष्य में ये गेंदबाज देखने लायक होगा। टेलर ने अपनी टीम की हार पर कहा कि हमारे बल्लेबाज परिस्थितियों को सही तरह से परख नहीं पाए और इसी वजह से चुनौतीपूर्ण स्कोर नहीं खड़ा कर सके।
टेलर ने कहा कि शायद हम परिस्थितियों को अच्छी तरह से भांप नहीं पाए। विकेट से थोड़ी मदद मिल रही थी और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी। पता नहीं ये 160-170 वाली पिच थी या नहीं लेकिन इतना जरुर कह सकता हूं कि अगर हमने 140 रन बनाए होते तो शायद जीतने के चांस होते। जब-जब हमने विकेट गंवाए तब-तब हमें पिच पर खड़े रहने की जरुरत थी। यही वजह रही कि हम बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। गौरतलब है डार्सी शॉर्ट और डेविड वॉर्नर का विकेट जल्दी निकालने के बावजूद कीवी टीम वापसी नहीं कर पाई। क्रिस लिन और ग्लेन मैक्सवेल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत तक पहुंचा दिया। क्रिस लिन ने 44 और ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रन बनाए।