राहुल द्रविड़ जिताएंगे भारत को वनडे वर्ल्ड कप! आरसीबी के पूर्व दिग्गज ने भारतीय कोच को लेकर कही बड़ी बात

Nitesh
India v Australia - T20 International Series: Game 3
राहुल द्रविड़ इस वक्त भारतीय टीम के हेड कोच हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर (Ross Taylor) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि द्रविड़ की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। द्रविड़ के पास क्रिकेट की काफी समझ है और भारत में होने वाले अगले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया इसी वजह से काफी फेवरिट होगी।

राहुल द्रविड़ और रॉस टेलर दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में एकसाथ खेल चुके हैं। द्रविड़ और टेलर दोनों आरसीबी टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा दोनों खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स टीम में भी साथ में थे। इसी वजह से रॉस टेलर को राहुल द्रविड़ के साथ काफी वक्त बिताने का मौका मिला है।

अपनी ऑटोबायोग्राफी में रॉस टेलर ने राहुल द्रविड़ के साथ रणथंबौर फोरेस्ट जाने के अनुभव को साझा किया है। उस वक्त ये दोनों दिग्गज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। उन्होंने अपनी किताब में लिखा 'वहां पर लगभग 4000 जंगली चीते थे लेकिन राहुल द्रविड़ सिर्फ एक था।'

राहुल द्रविड़ सबसे अच्छे इंसान हैं - रॉस टेलर

टेलर ने आगे लिखा 'मैंने अपने करियर में जिन-जिन से भी मुलाकात की उनमें राहुल द्रविड़ सबसे अच्छे इंसानों में से एक हैं। राहुल द्रविड़ के हाथों में इंडियन क्रिकेट काफी सुरक्षित है। उनके पास क्रिकेट का काफी नॉलेज है और उन्हें पता है कि मॉर्डन प्लेयर्स की जरूरतें क्या हैं। अगले साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में होने वाला है। भारतीय टीम निश्चित तौर पर टूर्नामेंट में फेवरिट के तौर पर जाएगी।'

आपको बता दें कि रॉस टेलर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में कई बड़े खुलासे किए हैं। आईपीएल को लेकर काफी सारी चीजें उन्होंने लिखी हैं। रॉस टेलर ने न्यूज़ीलैंड के लिए 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लिया है। इस दौरान उन्होंने 7683 टेस्ट रन, 8607 वनडे रन और 1909 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications