सीरीज जीतने के लिए क्या करना है हम जानते हैं : रॉस टेलर

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ रॉस टेलर चाहते हैं कि उनकी टीम भारत को उसी की धरती पर हराकर इतिहास रचे। इस वक़्त न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 2-2 से बराबरी पर चल रही है। इसी के साथ न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ रोस टेलर भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के पांचवे और आखरी निर्णायक मुकाबले में अपनी टीम को जीतते देखना चाहते हैं। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने भारत में आजतक सात एकदिवसीय सीरीज खेली हैं। जिसमे न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ अभी तक किसी भी एकदिवसीय सीरीज में जीत नहीं मिल सकी है। इसलिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ रॉस टेलर न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ सीरीज का आखिरी निर्णायक मुकाबला जिताना चाहते हैं। जिससे न्यूजीलैंड की टीम भारत में पहली बार एकदिवसीय सीरीज जीतकर इतिहास बना दे। न्यूजीलैंड के रॉस टेलर का मानना है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मुकाबले को जीतकर एकदिवसीय सीरीज को अपने नाम कर लेगी। इसी के साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पहली बार भारत में भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज जीतकर इतिहास भी रच डालेगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट की आधिकारिक वेबसाइट blackcaps.co.nz के अनुसार चौथे एकदिवसीय मैच में भारत के खिलाफ 19 रनों से जीत के टेलर ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की थी और साथ ही उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की थी। "आप अपने घर से बहार आसानी से सीरीज नहीं जीत सकते, खासकर तब जब आप उप महाद्वीप में खेलते होते हैं। यह हमारे लिए काफी रोमांचक समय है। हमें उम्मीद है कि हमने जो अभी तक किया है, हम आगे इससे भी बेहतर करेंगे। हम विशाखापट्नम में हैं और हमको यहाँ पर भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेलना है। हमको यकीन है कि हम भारत को सीरीज के आखिरी निर्णायक मुकाबले में हरा सकते है और इतिहास रच सकते हैं। हम इसके लिए जमकर महनत कर रहे हैं और हम जानते हैं हमें जीतने के लिए क्या करना है।" : रॉस टेलर बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 29 अक्टूबर को विशाखापट्नम में खेला जाएगा।