#4 कगिसो रबाडा
दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ और मौजूदा समय में आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज़ कगिसो रबाडा पिछले कुछ सालों में दक्षिण अफ्रीका की सबसे असरदार खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपनी गति और लाइन-लेंथ से लगभग सभी बल्लेबाजों को परेशान किया है। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने पिछले साल रबाडा को खरीदा था जहाँ उन्हें 6 मैच खेलने को मिले और उसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका के मैचों की वजह से वापस चले गये। उन 6 मैचों में रबाडा ने 6 विकेट हासिल किये जबकि बल्ले से भी हाथ दिखाते हुए 44 रनों की एक पारी भी खेली। आरसीबी टीम को ऐसे ही एक तेज गेंदबाज की जरूरत है जो रन रोकने के साथ ही विकेट भी झटके और रबाडा उसके लिए बेहतरीन विकल्प हैं।
Edited by Staff Editor