आईपीएल नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ने हमेशा अच्छे पैसे खर्च किए हैं
Advertisement
2008 में आईपीएल के पहले संस्करण में जब विजय माल्या ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को देखा था तब ये टीम स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई थी। विजय माल्या ने आईपीएल में ग्लैमर का तड़का लगाया और देखते ही देखते आईपीएल चकाचौंध भरी दुनिया हो गई। इसमें बॉलीवुड के भी सितारे जुड़े जो कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में अक्सर अपनी टीम को चीयर करते देखे जा सकते थे।
पहला आईपीएल सीजन आरसीबी के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। टीम नीचे से दूसरे स्थान पर रही। हालांकि दूसरे सीजन में टीम ने जबरदस्त वापसी की और फाइनल तक का सफर तय किया। इसके बाद के सीजन में टीम का प्रदर्शन फिर गिर गया। हालांकि 2011 के सीजन में टीम एक बार से फाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताब नहीं जीत सकी।
आईपीएल के शुरुआत से लेकर अब तक आरसीबी की तरफ से की स्टार और दिग्गज खिलाड़ियों ने खेला है। इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए नीलामी में आरसीबी ने खूब पैसा भी खर्च किया।
आरसीबी की टीम आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसा खर्च करने वाली फ्रेंचाइजी में से एक है। यकीन नहीं होता है तो जरा इन खिलाड़ियों की लिस्ट देख लीजिए जो कि आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और उन्हें आरसीबी ने खरीदा।
5.केविन पीटरसन– 2009 – $1.55 मिलियन
केविन पीटरसन को आरसीबी की टीम ने उस वक्त खरीदा जब वो क्रिकेट जगत के चमकते हुए सितारे थे। 2005 की एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद केविन पीटरसन वर्ल्ड क्रिकेट में छा गए। अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में पीटरसन ने अपनी एक अलग पहचान बनाई।
2009 की नीलामी में आरसीबी की टीम तो जैसे मूड बनाकर आई थी कि इस बार केविन पीटरसन को खरीदना ही है, चाहे इसके लिए मोटी रकम ही क्यों ना चुकानी पड़े। आरसीबी की टीम अपने मकसद में कामयाब रही और उन्होंने पीटरसरन को $1.55 मिलियन की रकम के साथ खरीद लिया। हालांकि आरसीबी के लिए पीटरसन का पहला आईपीएल अच्छा नहीं रहा और वो मात्र 93 रन ही बना सके। लेकिन 2010 के सीजन में पीटरसन ने जोरदार वापसी की और 59 की औसत से 236 रन बनाए।
इंग्लैंड की टीम से बाहर होने के बाद भी पीटरसन क्रिकेट जगत में छाए रहे। हालांकि इस बार वो आईपीएल में नहीं खेलेंगे क्योंकि नीलामी से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है।