2014 का आईपीएल सीजन आरसीबी के लिए काफी निराशाजनक रहा। टीम उस सीजन में 7वें स्थान पर रही। पूरे सीजन में आरसीबी मात्र 5 मैच ही जीत पाई। यही वजह रही कि 2015 के सीजन के लिए उन्होंने टीम को फिर से खड़ा किया। इस कड़ी में सबसे पहले आरसीबी की टीम ने एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश की और उनकी ये तलाश खत्म हुई तमिलनाडु के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक पर जाकर। आरसीबी की टीम ने भारी-भरकम बोली लगाकर कार्तिक को खरीद लिया। उस सीजन में आरसीबी की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इसमें कार्तिक का कोई ज्यादा योगदान नहीं था। पूरे टूर्नामेंट में वो मात्र 141 रन ही बना सके। 8 आईपीएल में आरसीबी कार्तिक की 5वीं टीम थी। वो कार्तिक का आरसीबी के लिए पहला और आखिरी सीजन था। 2016 में दिनेश कार्तिक को नई टीम गुजरात लायंस की ने अपनी टीम में शामिल किया। कार्तिक के लिए 2016 का आईपीएल सीजन उनका दूसरा सबसे अच्छा सीजन रहा। यही वजह रही कि गुजरात लायंस ने उन्हें रिटेन किया है और इस बार भी वो आईपीएल में धमाल मचाने को बेताब हैं।