2016 में आईपीएल का 9वां सीजन था, लेकिन अभी तक आरसीबी की टीम एक बार फिर भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी थी। 2016 में आरसीबी हर हाल में ये सूखा खत्म करना चाहती थी। इसलिए टीम ने एक ऐसे ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया जो तूफानी बल्लेबाजी करने के साथ ही गेंदबाजी भी अच्छा करता था। आरसीबी ने $1.98 मिलियन की बड़ी रकम अदा कर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन को टीम में शामिल किया। हर आईपीएल सीजन में वॉटसन ने शानदार प्रदर्शन किया था और 2016 के सीजन में भी उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। वॉटसन ने 179 रन बनाते हुए 20 विकेट भी चटकाए। आरसीबी की टीम ने इस सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया और फाइनल तक पहुंची, लेकिन फाइनल में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी की टीम ने पिछले प्रदर्शन को देखते वाटसन को रिटेन किया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वाटसन काफी तरोताजा होंगे और उम्मीद है कि इस बार के सीजन में गेंद और बल्ले से काफी आक्रामक खेल दिखाएंगें।