टीम इंडिया के तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह भले ही टीम में काफी समय से अपनी जगह पक्की करने में असफल रहे हों लेकिन अपने वास्तविक जीवन में वो अपनी भारतीय नागरिक होने की जिम्मेदारी समझते हैं और उसको बखूबी निभाते हैं। हाल में ही आरपी सिंह ने सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश एक युवा क्रिकेटर के लिये मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर आदित्य पाठक नाम के क्रिकेटर के लिए आर्थिक मदद मांगी है। दरअसल, आदित्य की दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं और उन्हें इलाज के लिए काफी पैसों की जरूरत है। अंडर-16 पाली उमरीगर ट्राफी खेल चुके आदित्य पाठक को पता नहीं था कि एक दिन उनकी तबीयत उनके करियर पर भारी तो पड़ेगी ही उनकी जिंदगी भी खतरे में डाल देगी। साल 2009 से आदित्य पाठक की दोनों किडनी ख़राब है। घरवालों ने सब कुछ बेचकर उनका इलाज कराया। किडनी ट्रांसप्लांट भी हुई लेकिन संक्रमण के कारण अब घरवाले समझ नहीं पा रहे हैं कि आदित्य का इलाज कैसे कराया जाये। इस युवा क्रिकेटर के लिए आरपी सिंह ने ट्विटर पर मदद मांगते हुए लिखा है कि यूपी के क्रिकेटर आदित्य पाठक की मदद करें, आदित्य की दोनों किडनियां खराब हो गई हैं और वह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।
Plz help Aditya Pathak , a young cricketer from UP by donating any amount possible as he is battling his life after a critical kidney transplant at Apollo Hospital Delhi.@BCCI @UPCACricket @YASMinistry His bank details are below- pic.twitter.com/94rlrT5hmN
— R P Singh (@RpSingh99) January 13, 2018
आरपी सिंह के इस ट्वीट के बाद यूपी सरकार आगे आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के ऑफिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर आरपी सिंह से आदित्य पाठक की पूरी जानकारी मांगी है।
ADITYA FATHERS NAME- Vinod pathak CONTACT NO. 7897284966 Address. 26,devki nagar yashoda nagar kidwainagar. Distt. Kanpur Nagar. 208011 Patient name- Aditya pathak Adhaar card no. 977881512563@CMOfficeUP https://t.co/kKRKO1TYu9
— R P Singh (@RpSingh99) January 14, 2018
यूपी सीएम ऑफिस ने अपने ट्वीट में लिखा ‘कृपया उनका (आदित्य) पता और फोन नंबर शेयर करें, साथ ही अस्पताल के खर्चे का एक एस्टीमेट भी शेयर करें। हर मुमकिन सहायता करने की कोशिश की जाएगी। इस ट्वीट के बाद आरपी सिंह ने यूपी सीएम ऑफिस को ट्वीट कर आदित्य पाठक के बारे में सारी जानकारी विस्तारपूर्वक ट्वीट कर दी। अपनी इस कोशिश से आरपी सिंह ने ये साबित किया कि वो सिर्फ अपनी धारदर गेंदबाजी से मुश्किल क्षणों में टीम को ही नहीं बल्कि ऐसे मौके पर हीरो बनकर किसी की जान बचाने की ताकत भी रखते हैं।