भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए अपनी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का चयन किया है। उन्होंने इस टीम में कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों को जगह दी है। वहीं दीपक हूडा, संजू सैमसन और रविचंद्रन अश्विन को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा है। आरपी सिंह के मुताबिक उनकी इस टीम में मोहम्मद शमी जरूर होंगे।
मोहम्मद शमी को पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही रडार से गायब कर दिया गया है। न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज का वो हिस्सा नहीं थे और ना ही उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम में जगह मिली। जब एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ तब भी शमी को टीम में जगह नहीं मिली, जबकि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल जैसे गेंदबाज टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं कुलदीप यादव को भी अब काफी कम मौके मिल रहे हैं। उन्हें ज्यादातर वनडे में ही मौका दिया जा रहा है।
हालांकि आरपी सिंह ने इन दोनों ही गेंदबाजों पर भरोसा जताया है और कहा है कि उनकी टीम में ये दो गेंदबाज जरूर होंगे। आरपी सिंह ने इंडिया टीवी पर बातचीत के दौरान कहा 'मैं मोहम्मद शमी का चयन करुंगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में पेस और बाउंस की वजह से वो बैक ऑफ लेंथ गेंदबाजी कर पाएंगे जो उनका स्ट्रेंथ है। मैंने कुलदीप यादव का भी चयन किया है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की बाउंसी पिचों पर वो भी काफी मददगार साबित हो सकते हैं। केएल राहुल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भले ना हों लेकिन टीम में रहेंगे।'
टी20 वर्ल्ड कप के लिए आरपी सिंह की भारतीय टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, केएल राहुल और दीपक चाहर।
रिजर्व खिलाड़ी - दीपक हूडा, संजू सैमसन और रविचंद्रन अश्विन।