रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें संस्करण के लिए कार्यक्रम की घोषणा की और भारत के पूर्व गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह (RP Singh) ने टूर्नामेंट के भारत में होने के फैसले का स्वागत किया। आरपी सिंह ने फाइनल मैच में आने वाले दर्शकों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ होने से सम्बंधित सवाल भी किया।
ट्विटर पर आरपी सिंह ने लिखा कि आईपीएल को फिर से भारत में देखकर अच्छा लग रहा है। फाइनल अहमदाबाद में होने से क्या यह दर्शकों का रिकॉर्ड तोड़ देगा? आरपी सिंह ने अपने ट्वीट में आईपीएल ट्रॉफी की फोटो और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की फोटो भी लगाई।
बीसीसीआई ने किया आईपीएल कार्यक्रम घोषित
बीसीसीआई ने आईपीएल कार्यक्रम की घोषणा करते हुए इस छह वेन्यू पर आयोजित कराने का निर्णय लिया है। आईपीएल 2021 की शुरुआत गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में 9 अप्रैल से होगी। आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच अंतिम लीग मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा।
कैश-रिच टूर्नामेंट के नए संस्करण की तिथियां और स्थान इस शर्त के तहत हैं कि वहां कोरोना की स्थिति सामान्य हो। बीसीसीआई ने अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता और दिल्ली को छह वेन्यू के रूप में चुना है और इन सब जगहों पर बायो बबल बनाया जाएगा। भारतीय क्रिकेट की अपेक्स बॉडी घरेलू क्रिकेट में सफेद गेंद टूर्नामेंट बायो बबल में ही आयोजित करा रही है।
हर टीम लीग चरण में चार मैदानों पर खेलेगी। कुल 56 मैचों में से मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु में 10-10 मुकाबले खेले जाएँगे। दिल्ली और अहमदाबाद में 8-8 मुकाबले खेले जाएंगे। अहमदाबाद में ही इस बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला आयोजित किया जाएगा। मुंबई इंडियंस की टीम लगातार दूसरे साल उद्घाटन मुकाबला खेलेगी। पिछले साल भी मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल का पहला मैच खेला था।