भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आरपी सिंह (RP Singh) ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि एक बार उन्होंने सचिन तेंदुलकर का विकेट ले लिया था और जब उनको इस बारे में बताया कि मैंने आपका विकेट लिया था तो उन्होंने कहा कि वो अच्छी गेंद थी लेकिन अब दोबारा मेरा विकेट नहीं ले पाओगे।
आरपी सिंह की अगर बात करें तो उन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा था। इसके अलावा आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में भी उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा था।
सचिन तेंदुलकर से जुड़े मजेदार वाकए के बारे में आरपी सिंह ने बताया
आरपी सिंह इस वक्त साउथ अफ्रीका टी20 में कमेंट्री कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर से जुड़ा ये खुलासा किया। कमेंट्री करते हुए उन्होंने कहा,
अगर आप सचिन तेंदुलकर का विकेट लेते हैं तो उस बारे में आपको खुद को लगातार याद दिलाना पड़ता है। एक बार मैंने सचिन को याद दिलाया कि मैंने उनका विकेट लिया है। उन्होंने कहा कि हां ये अच्छी गेंद थी, मैंने उसे मिस कर दिया था लेकिन अब शायद ये दोबारा ना हो। अगली बार जब हमारा आमना-सामना हुआ तो मैं अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहा था और उन्होंने शतक लगा दिया था। हालांकि एक अच्छी बात ये थी कि मैंने ज्यादा रन नहीं दिए थे।
आरपी सिंह के अलावा एक और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी एक खास स्टोरी का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जब साल 2014 में कार्डिफ में उन्होंने वनडे में बेहतरीन शतक लगाया था तब सचिन तेंदुलकर ने उन्हें एक मैसेज किया था और बधाई दी थी। तेंदुलकर ने मुझसे कहा था कि खुद के ऊपर भरोसा बनाए रखो।