वन-डे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग के नंबर-1 गेंदबाज इमरान ताहिर को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने का आख़िरकार मौका मिल गया है। ताहिर को आईपीएल की टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) ने चोटिल मिचेल मार्श की जगह शामिल किया है। याद हो कि 2017 आईपीएल नीलामी में ताहिर को किसी फ्रैंचाइज़ी ने नहीं ख़रीदा था। 31 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 54 विकेट चटकाने वाले 37 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी लेग स्पिनर ने पिछले सत्र में दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रतिनिधित्व किया था। 2015 में वह नाथन कल्टर नील के साथ संयुक्त रूप से दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष गेंदबाज थे। उन्होंने 20 आईपीएल मैचों में कुल 29 विकेट लिए हैं। ताहिर का गेंदबाजी औसत 21।48 है और एक बार उन्होंने एक पारी में चार विकेट लेने का कारनामा रचा है। भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे मिचेल मार्च को कंधे में चोट के कारण बीच सीरीज से ही स्वदेश लौटना पड़ा। बैंगलोर टेस्ट के बाद मार्श ऑस्ट्रेलिया लौट गए। इसके बाद वह आईपीएल के 10वें संस्करण से बाहर हो गए। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को पिछले वर्ष भी चोट के कारण बीच में ही आईपीएल छोड़कर स्वदेश लौटना पड़ा था। भले ही नीलामी में ताहिर को कोई खरीददार नहीं मिला हो, लेकिन वह रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल लिस्ट (आरएपीपीएल) का हिस्सा थे। इसका मतलब अगर किसी टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है तो वह इस पूल में से उनके विकल्प के तौर पर किसी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकता है। 2017 आईपीएल नीलामी में जब ताहिर को कोई खरीददार नहीं मिला था तो लोग आश्चर्य में पड़ गए थे। विशेष बात यह है कि वह वन-डे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। कई क्रिकेटरों ने ताहिर के नहीं बिकने पर हैरानी व्यक्त की थी। आकाश चोपड़ा ने तो यह तक कह दिया था कि यह दिन की सबसे हैरान करने वाली बात है। 37 वर्षीय ताहिर ने 2011 फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ वन-डे मैच में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। इसके दो वर्ष बाद श्रीलंका के खिलाफ लेग स्पिनर ने अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की पोशाक में ताहिर को एडम ज़म्पा से कड़ी चुनौती मिल सकती है, जिन्होंने पिछले वर्ष आरपीएस की तरफ से शानदार प्रदर्शन करके प्रभाव छोड़ा था। इसके अलावा पुणे की टीम में रविचंद्रन अश्विन, अंकित शर्मा, सौरभ कुमार और दीपक चाहर जैसे शानदार गेंदबाज भी मौजूद हैं। आरपीएस की टीम 6 अप्रैल को एमसीए स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।