कोलकाता नाइट राइडर्स ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सिर्फ 3 विकेट खोकर 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। नितीश राणा (2 विकेट एवं 36*) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उनका ये फैसला उस वक्त गलत साबित होता दिखा जब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे (36) और डार्सी शॉर्ट (44) ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि नाइटराइडर्स ने बीच के ओवरों में शानदार वापसी की और राजस्थान को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। लक्ष्य के जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन (0) पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद सुनील नारेन ने रॉबिन उथप्पा के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। नारेन ने 35 और उथप्पा 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद नितीश राणा (27 गेंद 35*) ने कप्तान दिनेश कार्तिक (23 गेंद 42*) के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और टीम को 7 गेंद शेष रहते जीत दिला दी
https://www.youtube.com/SportskeedaHindiOfficial