दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लग सकता है। बताया जा रहा है कि इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन जांघ में दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं और कुछ सप्ताह के लिए क्रिकेट जगत से बाहर रह सकते हैं। बीबीसी की रिपोर्ट्स के अनुसार "जेम्स एंडरसन की जांघ में दर्द है, जिसकी समस्या से वह जूझ रहे हैं। उनके खेलने को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। एंडरसन को 4-6 सप्ताह तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ सकता है।" वहीँ वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक "वह लंकाशायर के साथ अगला चैम्पियनशिप मैच नहीं खेल पाएंगे जो यार्कशयार के ही खिलाफ दो जून से शुरू होगा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर रखेगी।" बताते चलें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कोचिंग स्टाफ इस सप्ताह एंडरसन की चोट की जांच करेगा। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 6 जुलाई से लॉर्ड्स के खूबसूरत मैदान पर खेला जाएगा। पता हो कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला आज लीड्स में खेला जाएगा, जिसके बाद 1 जून से इंग्लैंड में ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खेली जाने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन के खेलने पर संदेह बरकरार है, वहीँ बीबीसी के अनुसार वह 4-6 हफ़्तों तक क्रिकेट जगत से दूर रह सकते हैं। अब ऐसे में अगर वह फिट हो जाते हैं, तब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती ज़रूर मिलेगी, लेकिन अगर वह फिट नहीं होते हैं, तब इंग्लैंड को बहुत तगड़ा झटका लग सकता है। इसका मुख्य कारण यह है कि जेम्स एंडरसन इंग्लैंड टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ हैं, जिनके नाम इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हैं। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 24 मई से 29 मई तक खेली जाएगी, वहीं 3 मैचों की टी-20 सीरीज 21 जून से 25 जून तक खेली जाएगी। इसके बाद 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 6 जुलाई से 8 अगस्त तक खेली जाएगी।