रूबेल होसैन के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने का रास्ता हुआ साफ़

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम के साथ नहीं जाने वाले बंगलादेशी तेज गेंदबाज रूबेल होसैन को इमिग्रेशन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है। अब वे दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरने को तैयार हैं। इससे पहले उन्हें दक्षिण अफ्रीका की इमिग्रेशन एजेंसी ने सुरक्षा कारणों से जाने से रोक दिया था।

एक खेल समाचार वेबसाइट से बातचीत करते हुए रूबेल होसैन ने कहा कि मुझे क्लीयेरेंस मिल गया है और मैं टीम से जुड़ने के लिए दक्षिण अफ्रीका का टिकट लेने का इन्तजार कर रहा हूँ। इससे पहले उनके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने में असमर्थता जाहिर करते हुए दक्षिण अफ्रीका के इमिग्रेशन विभाग ने क्लीयेरेंस नहीं दिया था।

रूबेल होसैन को रोकने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुखिया ने दक्षिण अफ़्रीकी बोर्ड के अध्यक्ष हारून लोगर्ट से बात करके उन्हें मामले से अवगत कराया था। इसके बाद उन्होंने मसले को देखने का आश्वासन दिया था। देरी होने के चलते बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रूबेल के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को भेजने की तरफ भी सोचना शुरू कर दिया था।

गौरतलब है कि रूबेल हुसैन को उनके नाम के चलते जाने से रोक दिया गया था। इसी नाम का एक व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका इमिग्रेशन विभाग में ब्लैकलिस्टेड है, इस वजह से पूरी पड़ताल करने के लिए उन्हें क्लीन चिट नहीं दी गई थी। रूबेल के अलावा बांग्लादेश की टीम पहले ही दक्षिण अफ्रीका पहुँच चुकी है।

रूबेल होसैन को दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिचों के लिए टीम में शामिल किया गया था। उनकी टीम में वापसी लगभग 6 महीने बाद हुई है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट के अलावा बांग्लादेश की टीम को तीन वन-डे खेलने हैं। इसके बाद दौरे की समाप्ति 2 टी20 मैचों के साथ होगी। उनके टीम से जुड़ जाने की स्थिति में मेहमान टीम की गेंदबाजी में मजबूती आएगी और मेजबान टीम को टक्कर देने में सहायता मिलेगी।