AFGvBAN: अम्पायर के फैसले पर असंतोष जताने के कारण रूबेल होसैन को आईसीसी ने लगाई फटकार

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रूबेल होसैन को अम्पायर के फैसले पर नाराजगी जताने के कारण आईसीसी ने फटकार लगाई है। इसके अलावा उन्हें खराब व्यवहार का एक डीमेरिट पॉइंट दिया गया है। देहरादून में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले की घटना के बाद आईसीसी ने यह कदम उठाया है। रूबेल को आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.1.5 का दोषी पाया गया है। यह धारा एक अंतरराष्ट्रीय मैच में अम्पायर के फैसले पर असंतोष प्रकट करने के कारण लगाई जाती है। 11वें ओवर में समिमुल्लाह शेनवारी के खिलाफ पगबाधा की अपील अम्पायर द्वारा ठुकराने के बाद रूबेल ने असंतोष प्रकट करने हुए अपने हाथ से इशारा करने के अलावा सिर भी हिलाया था। मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट ने उन पर चार्ज लगाते हुए यह सजा सुनाई जिसे उन्होंने मान लिया इसलिए किसी प्रकार की सुनवाई अब मामले पर नहीं होगी। लेवल एक का उल्लंघन करने पर एक पेनल्टी पॉइंट के अलावा एक बार फटकार पड़ सकती है। इसके अलावा एक खिलाड़ी की अधिकतम 50 फीसदी मैच फीस काटी जा सकती है अथवा एक या दो डीमेरिट अंक दिए जा सकते हैं। गौरतलब है कि अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की टीम को जीतने का कोई अवसर नहीं मिला। तीन टी20 मैचों की सीरीज में मेजबान अफगानिस्तान ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए 3-0 से मेहमान टीम को पटखनी दी। राशिद खान ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट चटकाए और मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब अपने नाम किया। अब उनका अगला मुकाबले भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से होगा। टीम इंडिया के खिलाफ अफगानिस्तान को 14 जून से एकमात्र टेस्ट खेलना है। इसके साथ ही उनका अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में भी प्रवेश हो जाएगा। मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 में जबरदस्त खेल प्रदर्शन कर रहे अफगानी खिलाड़ियों का प्रदर्शन को लेकर अभी से चर्चाएं चलने लगी है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now