वनडे क्रिकेट इतिहास में नियमों में बदलाव के बाद वे नियम जो अब मान्य नहीं

#2 पहले 15 ओवर फील्डिंग प्रतिबंध

वनडे क्रिकेट में शुरुआती 15 ओवर फील्ड प्रतिबंध का नियम काफी लंबे समय तक चला था। इस नियम के तहत शुरुआती 15 ओवर तक फील्डिंग करने वाली टीम को आंतरिक सर्कल से बाहर अधिकतम 2 खिलाड़ी रखने की अनुमति मिलती थी। इस नियम से बल्लेबाजों को पारी की शुरुआत में ही लंबे शॉट खेलने के आसान मौके मिल जाते थे। वहीं इस दौरान बल्लेबाज गेंदबाजों पर भी हावी होने का भरपूर प्रयास करता था। लेकिन साल 2005 में पॉवर प्ले के आने के बाद इस नियम को खत्म कर दिया गया।

Edited by Staff Editor