वनडे क्रिकेट इतिहास में नियमों में बदलाव के बाद वे नियम जो अब मान्य नहीं

#4 बॉलिंग पॉवर प्ले

बॉलिंग पॉवर प्ले के दौरान 5 ओवर तक अधिकतम 3 फील्डर्स को आंतरिक सर्कल से बाहर रखे जाने की अनुमति होती थी। इस पॉवर प्ले को गेंदबाजी करने वाली टीम शुरुआती 10 ओवर हो जाने के बाद ले सकती थी। इस नियम को साल 2005 में बैटिंग पॉवर प्ले के साथ ही लागू किया गया था। हालांकि, इसको साल 2012 में ही खत्म कर दिया, जबकि बैटिंग पॉवर प्ले को साल 2015 में रद्द किया गया। हालांकि, ये पॉवर प्ले फील्डिंग करने वाली टीम के लिए किसी भी प्रकार से न्यायपूर्ण नहीं था क्योंकि फील्डिंग करने वाली टीम को सर्कल से बाहर अधिकतम 3 खिलाड़ी रखने की अनुमति ही होती थी, जिसका सीधा फायदा बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिलता था। इस नियम से गेंदबाजी करने वाली टीम के कप्तान की मुश्किलें बढ़ जाती थी।

App download animated image Get the free App now