#6 35 ओवर के बाद नई गेंद
साल 2007 में वनडे क्रिकेट में एक नया नियम लाया गया। जिसके मुताबिक 35 ओवरों के बाद पुरानी गेंद की जगह नई गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। 35 ओवर के बाद नई गेंद लाने के इस नियम का सीधा फायदा बल्लेबाजी करने वाली टीम को पहुंचता था। 35 ओवर के बाद नई गेंद के इस्तेमाल से गेंदबाज को रिवर्स स्विंग और स्पिन कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जिसके चलते डेथ ओवरों में बाउंड्रियों की झड़ी लग जाती थी। हालांकि, बाद में इस नियम को बदलकर नया नियम लाया गया। जिसके मुताबिक पारी की शुरुआत से ही दोनों छोरों से दो नई गेंद का इस्तेमाल किया जाता है। लेखक: प्राट्टे ख़ान अनुवादक: हिमांशु कोठारी
Edited by Staff Editor