"ऐसा लगता है कि मुझे ड्रॉप कर दिया गया है" - श्रीलंका दौरे से आराम दिए जाने पर अनुभवी बांग्लादेशी खिलाड़ी की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

रूमाना अहमद को श्रीलंका दौरे के लिए नहीं शामिल किया गया है
रूमाना अहमद को श्रीलंका दौरे के लिए नहीं शामिल किया गया है

इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे (SL-W vs BAN-W) के लिए हाल ही में बांग्लादेश ने महिला टीम के स्क्वाड का ऐलान किया। स्क्वाड से दो सीनियर खिलाड़ी रूमाना अहमद और सलमा खातून का नाम गायब था। इन दोनों को लेकर बीसीबी ने कहा था कि इन्हें आराम दिया गया है। हालाँकि, अब रूमाना अहमद ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी और कहा कि ऐसा लगता है कि मुझे ड्रॉप कर दिया गया है।

क्रिकबज से बात करते हुए, महिला चयनकर्ता मंजूरुल इस्लाम ने बताया था कि इन दोनों के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए आराम दिया गया है।

गुरुवार को क्रिकबज से बात करते हुए, रूमाना अहमद ने कहा,

निश्चित रूप से मुझे लगता है कि मुझे ड्रॉप कर दिया गया है। देखिए जब आप किसी को आराम देते हैं तो निश्चित तौर पर आप उस क्रिकेटर के साथ इस पर चर्चा करते हैं। यह पूरी तरह से टीम प्रबंधन का मामला है कि उन्होंने मुझे आराम दिया है या नहीं है लेकिन उन्होंने मुझसे चर्चा नहीं की है इसलिए मुझे लगा (मुझे बाहर कर दिया गया है)। मैं वही कह रहा हूं जो मैं महसूस कर रही हूं लेकिन बाकी वे (टीम प्रबंधन) जानते हैं।

आपको बता दें कि रूमाना ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में की थी और उन्हें तब से पहली बार राष्ट्रीय टीम से बाहर किया गया है।

बांग्लादेश टीम 25 अप्रैल को कोलंबो के लिए रवाना होगी। टीम 29 अप्रैल, दो और चार मई को कोलंबो के पी सारा ओवल में श्रीलंकाई टीम से भिड़ेगी जबकि टीम नौ, 11 और 12 मई को कोलंबो के एसएससी मैदान पर तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी।

श्रीलंका दौरे के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड

निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), फरगना हक पिंकी, शमीमा सुल्ताना, फहीमा खातून, मुर्शीदा खातून, जहाँआरा आलम, संजीदा अख्तर मघला, सोभना मोस्ट्री, लता मंडल, शोरना अख्तर, नाहिदा अख्तर, फरिहा इस्लाम त्रिसना, रितु मोनी, दिशा बिस्वास, रबैया खान, सुल्ताना खातून।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar