CPL 2016 : आंद्रे रसेल के तूफानी शतक से फाइनल में पहुंचा जमैका तलावाज़

कैरीबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के दूसरे क्वालीफ़ायर में जमैका तलावाज़ ने वॉर्नर पार्क पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को डकवर्थ-लुईस पद्धति के आधार पर 19 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब फाइनल में उसका मुकाबला गयाना अमेज़न वॉरियर्स से सोमवार को होगा। गयाना पहले क्वालीफ़ायर में जमैका तलावाज़ को हराकर ही फाइनल में पहुंचा था। जमैका ने पहले बल्लेबाजी की और रसेल के तूफानी शतक की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 195 रन बनाए। बारिश के कारण ट्रिनबागो को 12 ओवर में 132 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, लेकिन टीम 7 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी। जमैका को फाइनल में पहुंचाने में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने प्रमुख भूमिका निभाई। उन्होंने 44 गेंदों में 3 चौकें और 11 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। उन्होंने सीपीएल का अब तक का सबसे तेज शतक ठोंका। इसके बाद गेंदबाजी में भी रसेल ने अपना जौहर दिखाते हुए 2 विकेट लिए। उन्हें ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ड्वेन ब्रावो ने टॉस जीतकर जमैका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कप्तान क्रिस गेल (35) और चाडविक वाल्टन (15) ने 38 रन की साझेदारी करके टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। गेल ने 26 गेंदों में 2 चौके व तीन छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। उन्हें और वाल्टन को कूपर ने आउट किया। कुमार संगकारा (5) और रोवमैन पॉवेल (2) जल्दी-जल्दी आउट हुए। इसके बाद आंद्रे रसेल ने धूम-धड़ाका मचाया। उन्होंने शकिब अल हसन (19) के साथ पांचवे विकेट के लिए 101 रन की तूफानी साझेदारी की। रसेल ने मैदान के चारों कोनों में शॉट घुमाए। उनकी बल्लेबाजी देखकर प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। रसेल ने 42 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था। उन्होंने अपनी पारी में 44 गेंदों का सामना किया जिसमें सिर्फ तीन चौके जबकि 11 धमाकेदार छक्के शामिल थे। रसेल की शानदार पारी की बदौलत जमैका तलावाज़ ट्रिनबागो को 196 रन का विशाल दिया। केवोन कूपर के तीन विकेट भी पहली पारी में आकर्षण का केंद्र रहा। मगर बारिश ने मैच में मजा किरकिरा कर दिया। मैच काफी देर तक बाधित रहा। जब मैच शुरू हुआ तो ट्रिनबागो को 12 ओवर में 132 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। ट्रिनबागो की टीम 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी। हाशिम अमला (37) और कॉलिन मुनरो (38) ही बल्ले से कुछ कमाल दिखा सके। जमैका की ओर से शकिब अल हसन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। उन्होंने अमला, सुनील नरेन (6) और कप्तान ड्वेन ब्रावो (0) को अपना शिकार बनाया। रसेल ने दो विकेट लिए। उन्होंने केवोन कूपर (0) और ब्रेंडन मैकुलम (8) को अपना शिकार बनाया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications