India B vs India C, 4th Match : दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया बी और इंडिया सी के बीच खेला गया चौथा मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। इस मैच में रनों की बरसात देखने को मिली। इंडिया सी की टीम ने पहले खेलते हुए 525 रन बना दिए। जवाब में अभिमन्यु ईस्वरन की इंडिया बी ने 332 रन बनाए। दूसरी पारी में ऋतुराज गायकवाड़ की टीम ने 4 विकेट पर 128 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ हो गया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया सी ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। इशान किशन ने सबसे ज्यादा 111 रन बनाए। उन्होंने 126 गेंद पर 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 111 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 58 रन बनाए। बाबा इंद्रजीत ने 78 और मानव सुथार ने 82 रनों की शानदार पारी खेली। इसी वजह से टीम 525 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। इंडिया बी की तरफ से मुकेश कुमार और राहुल चाहर ने 4-4 विकेट लिए।
अभिमन्यु ईस्वरन ने 157 रनों की नाबाद पारी खेली
जवाब में बैटिंग करने उतरी इंडिया बी की बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही। कप्तान अभिमन्यु ईस्वरन और एन जगदीशन के अलावा बाकी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। अभिमन्यु ईस्वरन और विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 129 रनों की शानदार साझेदारी की। एन जगदीशन ने 137 गेंद पर 8 चौके की मदद से 70 रन बनाए। वहीं अभिमन्यु ईस्वरन अकेले क्रीज पर टिके रहे और आखिर तक आउट ही नहीं हुए। उन्होंने 286 गेंद पर 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 157 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि दूसरे छोर से साथ नहीं मिलने की वजह से टीम 332 रन ही बना पाई। अंशुल कंबोज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट चटकाए।
दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी इंडिया सी के लिए एक बार फिर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 93 गेंद पर 8 चौका और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। रजत पाटीदार ने भी 84 गेंद पर 42 रनों की पारी खेली। हालांकि आखिर में जाकर मुकाबला ड्रॉ हो गया लेकिन इंडिया सी को प्वॉइंट्स जरूर मिल गए।