Ruturaj Gaikwad Become Captain of Maharastra for Ranji Trophy 2024-25: भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में श्रीलंका (SL vs IND) के दौरे पर है। भारतीय खिलाड़ी टी20 सीरीज की तैयारी में व्यस्त हैं, जिसका पहला मैच 27 जुलाई को होना है। इस सीरीज के आगाज से पहले स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई रही है। दरअसल, महाराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए गायकवाड़ को अपना कप्तान नियुक्त किया है। इस खबर के सामने आने के बाद से उनके फैंस काफी खुश हैं।
महाराष्ट्र टीम के कप्तान बने ऋतुराज गायकवाड़
रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में केदार जाधव ने महाराष्ट्र टीम की कमान संभाली थी। जाधव ने पिछले महीने ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। इसी वजह से महाराष्ट्र को आगामी सीजन के लिए एक नए कप्तान की जरूरत थी। कप्तान के तौर पर गायकवाड़ द्वारा उन्हें रिप्लेस करने का फैसला काफी हद तक बिल्कुल सही है।
रणजी ट्रॉफी के पिछले सत्र में महाराष्ट्र की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। वे सात में से सिर्फ एक मैच जीतने में सफल हो पाए थे। अपने ग्रुप में महाराष्ट्र की टीम सातवें नंबर पर रही थी। रणजी ट्रॉफी का आगामी सत्र 11 अक्टूबर से शुरू होगा, जबकि फाइनल मैच 26 फरवरी से शुरू होगा। महाराष्ट्र की टीम अपने अभियान का आगाज जम्मू-कश्मीर के विरुद्ध खेलते हुए करेगी।
गुरुवार को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने कप्तान का ऐलान करते हुए अपने 28 सदस्यीय संभावित स्क्वाड की भी घोषणा की। इसके साथ सुलक्षण कुलकर्णी को अपना हेड कोच भी घोषित किया है।
रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन में महाराष्ट्र की टीम एलिट ग्रुप ए में शामिल की गई है, जिसमें मेघालय, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर, बड़ौदा और सर्विसेज शामिल हैं।
आखिरी बार जिम्बाब्वे दौरे पर एक्शन में दिखे थे ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ आखिरी बार जिम्बाब्वे के विरुद्ध हुई पांच टी20 मैचों की सीरीज में एक्शन के दौरान दिखे थे, जिसमें वह अच्छी लय में दिखे थे। हालांकि, इसके बावजूद बीसीसीआई ने उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टीम में जगह देना सही नहीं समझा। फैंस को इस बात की काफी हैरानी भी हुई है। अब गायकवाड़ की कोशिश फिर से घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय टीम में वापसी करने की होगी।