ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पिछले दो सालों से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम के लिए रन मशीन बने हैं। इस बात में कोई शक नहीं कि गायकवाड़ सीएसके के लिए काफी मायने रखते हैं। सीएसके ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋतुराज की एक वीडियो शेयर की है।
इस वीडियो में ऋतुराज सीएसके के ऑफिस पहुंचे हैं। इस दौरान वो ऑफिस में कुछ काम करते हुए नजर आ रहे हैं। वो वहां के स्टाफ से भी बात कर रहे हैं और साथ ही कॉल्स भी अटेंड कर रहे हैं। पूरा दिन वो ऑफिस में काम करते हुए दिख रहे हैं। सीएसके ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया,
ऑफिस बुला रहा है।
सीएसके द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। फैंस इस पोस्ट पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई उन्हें 2024 में सीएसके का कप्तान बता रहा है, तो वहीं कोई ऋतुराज का चेन्नई में स्वागत कर रहा है।
2021 आईपीएल में ऋतुराज 635 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। 2022 आईपीएल में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और 126.46 के स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए थे। हालांकि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। यही वजह है कि टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें जगह नहीं मिली है।
बता दें, सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथ ने हाल ही में पुष्टि की है कि 2023 में टीम के कप्तान धोनी ही रहेंगे। पिछले काफी समय से फैन्स इस बात को लेकर संशय में थे कि धोनी अगले आईपीएल में खेलेंगे या नहीं लेकिन विश्वनाथ के बयान के बाद यह साफ हो गया है कि धोनी न सिर्फ खेलेंगे बल्कि सीएसके की कप्तानी भी करेंगे। उन्होंने कहा,
महेंद्र सिंह धोनी ही अगले आईपीएल सीजन में चेन्नई टीम के कप्तान होंगे। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।