श्रीलंका सीरीज में नहीं हुआ था इस खिलाड़ी का चयन, अब भुगतना पड़ा खामियाजा, टीम इंडिया के पास नहीं है दूसरा कोई विकल्प

Ireland v India - 2nd Men
टीम इंडिया सीरीज में पीछे चल रही है

Indian Team Weakness In Sri Lanka Series : भारतीय टीम की हालत श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कुछ अच्छी नहीं है। टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। भारत को दूसरे वनडे मैच में चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच टाई रहा था। अब टीम इंडिया के सामने सीरीज बचाने की बड़ी चुनौती है।

Ad

भारतीय टीम जिन खिलाड़ियों के साथ श्रीलंका टूर पर गई है, उनका प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा। खासकर बल्लेबाजों ने काफी ज्यादा निराश किया है। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज फ्लॉप हो रहे हैं।

भारतीय टीम को इस सीरीज में तीसरे ओपनर की कमी साफतौर पर खल रही है। रोहित शर्मा ने तो जबरदस्त खेल दिखाया है लेकिन शुभमन गिल उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने क्रीज पर वक्त बिताया है लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं और अटैकिंग बल्लेबाजी भी नहीं कर पाए हैं। शुभमन गिल ने दूसरे वनडे मैच में 44 गेंद पर 35 रन बनाए और पहले मुकाबले में 35 गेंद पर सिर्फ 16 रन ही बना सके थे। इससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि गिल श्रीलंका की कंडीशंस में उतने कारगर साबित नहीं हो पा रहे हैं।

टीम इंडिया के पास नहीं है शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट

हालांकि टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी भी खिलाड़ी को श्रीलंका नहीं ले जाया गया है। इसी वजह से तीसरे मैच में भी शुभमन गिल ही ओपन करते हुए नजर आएंगे। अगर ऋतुराज गायकवाड़ का चयन इंडियन टीम में किया गया होता तो फिर गिल के दो फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद उन्हें तीसरे वनडे में आजमाया जा सकता था। इससे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी भी अच्छी हो पाती।

आपको बता दें कि भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया रन चेज करते हुए 32 रन से दूसरा मुकाबला हार गई। इसी वजह से भारतीय टीम के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications