पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने CSK के इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का फ्यूचर, IPL में बेहतरीन परफॉर्मेंस को लेकर दिया बड़ा बयान

ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Credit - IPLT20)
ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Credit - IPLT20)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने आईपीएल 2023 (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के जबरदस्त परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की है। उन्होंने गायकवाड़ को टीम इंडिया का फ्यूचर बताया है। वसीम अकरम के मुताबिक ऋतुराज गायकवाड़ ने दबाव में भी काफी बेहतरीन खेल दिखाया है और उनके पास शानदार स्किल है।

ऋतुराज गायकवाड़ की अगर बात करें तो आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा। 15 मैचों में उन्होंने 43.38 की औसत और 146.87 के स्ट्राइक रेट से 564 रन बनाए। कई मैचों में उन्होंने टीम को जबरदस्त शुरूआत दिलाई। खास बात ये है कि गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की सलामी जोड़ी काफी सफल रही और चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2023 का टाइटल जीतने में इनका काफी योगदान रहा।

ऋतुराज गायकवाड़ का फिटनेस काफी जबरदस्त है - वसीम अकरम

ऋतुराज गायकवाड़ की स्किल से वसीम अकरम काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत के दौरान कहा,

ऋतुराज गायकवाड़ ने दबाव में भी बेहतरीन खेल दिखाया है। उनके साथ प्लस प्वॉइंट ये है कि वो शारीरिक रूप से काफी फिट हैं। वो काफी अच्छे फील्डर हैं और काफी युवा भी हैं। भारतीय क्रिकेट की जब बात आती है तो फिर गायकवाड़ का फ्यूचर काफी शानदार है और जिस फ्रेंचाइजी के लिए वो खेलते हैं उनके लिए भी कई सालों तक बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

आपको बता दें कि एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का टाइटल पांचवीं बार अपने नाम कर लिया है। अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। बारिश की वजह से सीएसके को 15 ओवर में 171 रनों का टार्गेट मिला और इसे उन्होंने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now