Indian T20 team during Gautam Gambhir's tenure: भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को खत्म करने के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने के लिए तैयार है। जहां टीम इंडिया 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए मैदान में उतरेगी। इस टी20 सीरीज के लिए टीम का सेलेक्शन पिछले ही दिनों हुआ है। जहां कई खिलाड़ियों को एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम में जो खिलाड़ी कुछ महीनो पहले तक टी20 इंटरनेशनल में खेल रहे थे। इनमें से कुछ स्टार खिलाड़ियों को गंभीर के कार्यकाल में टी20 में अब तक मौका नहीं मिल सका है। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्हें गौतम गंभीर के कार्यकाल में अभी तक भारतीय टी20 टीम में नहीं मिला है मौका।
3. ऋतुराज गायकवाड़
भारतीय टीम में पिछले कुछ वक्त से सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक रहे ऋतुराज गायकवाड़ को काफी समय से मौका नहीं मिल रहा है। महाराष्ट्र के इस स्टार बल्लेबाज ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच पिछले साल जिम्बाब्वे के दौरे पर खेला था। लेकिन उसके बाद से उन्हें इस फॉर्मेट में चांस नहीं दिया गया है।
2. कुलदीप यादव
टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्हें उस टीम में प्रमुख स्पिन गेंदबाज के तौर पर जगह मिली थी। लेकिन इसके बाद से कुलदीप यादव गायब हैं। भले ही कुछ समय से कुलदीप चोटिल थे लेकिन वो अब अपनी चोट से उबरते जा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप यादव को टी20 सीरीज में मौका मिलने की उम्मीद थी, लेकिन यहां भी उन्हें मौका नहीं मिला है।
1. युजवेंद्र चहल
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज रहे युजवेंद्र चहल को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिया गया है। इस खिलाड़ी ने एक वक्त टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े विकेट टेकर की भूमिका अदा की थी। चहल को भारतीय टीम में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम में सेलेक्ट किया गया था। लेकिन इसके बाद से जब से गौतम गंभीर ने टीम इंडिया का दामन थामा है, उन्हें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट ही नहीं बल्कि बाकी के फॉर्मेट में भी मौका नहीं मिल सका है।