Ruturaj Gaikwad Named Captain Maharashtra SMAT: भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलना शुरू करेगी। इस सीरीज के दौरान भारत में एक बड़े टूर्नामेंट का आयोजन शुरू होगा। हम बात कर रहे हैं सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 की। टूर्नामेंट के लिए टीमों के स्क्वाड का ऐलान होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। महाराष्ट्र ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है। स्क्वाड में कई प्रमुख खिलाड़ियों को जगह मिली है और कप्तानी की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है।
ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे महाराष्ट्र की कप्तानी
महाराष्ट्र के 18 सदस्यीय स्क्वाड में राहुल त्रिपाठी और अर्शिन कुलकर्णी जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। इनके अलावा निखिल नायक, विक्की ओस्तवाल, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी जैसे प्लेयर्स को भी टीम में जगह मिली है। महाराष्ट्र को टूर्नामेंट में ग्रुप ई में जगह मिली है। इस ग्रुप में उसके अलावा केरल, मुंबई, गोवा समेत 6 और टीमें शामिल हैं।
महाराष्ट्र की टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 नवंबर को नागालैंड टीम के खिलाफ खेलते हुए करेगी। ग्रुप स्टेज में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम अपना आखिरी मैच 5 दिसंबर को सर्विसेज के विरुद्ध खेलने उतरेगी।
ऋतुराज कई टूर्नामेंट में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ चुके हैं। उन्होंने एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाली। विजय हजारे ट्रॉफी में भी वह महाराष्ट्र के कप्तान बने। रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी में कप्तानी की और ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया ने भी उन्हें अपना कप्तान नियुक्त किया था।
सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए महाराष्ट्र का स्क्वाड
ऋतुराज गायकवाड़, अंकीत बवाने, अर्शिन कुलकर्णी, राहुल, त्रिपाठी, निखिल नायक, धनराज शिंदे, दिव्यांग हिंगनेकर, विक्की ओस्तवाल, रामकृष्णा घोष, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, अथार्व काले, सिद्धार्थ म्हात्रे, सत्यजीत बच्चाव, राजवर्धन हेंगरगेकर, अजीम काजी, रुषभ राठौड़, सनी पंडित
सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ का स्क्वाड
सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 50 मैचों में 39.43 की औसत से 1735 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान 114 रन गायकवाड़ का उच्चतम स्कोर रहा है।