ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ऋतुराज गायकवाड़ बने कप्तान; ईशान किशन की हुई वापसी

ऋतुराज गायकवाड़ को भारत-ए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। (Photo Credit_X/@CricCrazyJohns)
ऋतुराज गायकवाड़ को भारत-ए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। (Photo Credit_X/@CricCrazyJohns)

India-A Team Announced For Australia Tour: भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड की सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारत-ए की टीम का ऐलान कर दिया है। सोमवार रात को बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाजड़ को कमान सौंपी है। 31 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस दौरे पर टीम में आईपीएल में खेलने वाले कई सितारों को मौका मिला है, तो साथ ही पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है।

Ad
Ad

ईशान किशन को इंडिया ए टीम में मिला मौका

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की भले ही भारत की मुख्य टीम में नहीं लेकिन भारत-ए में वापसी हो चुकी है। ईशान किशन पिछले साल दिसंबर से ही टीम इंडिया से दूर हैं। जिन्हें हाल ही में घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है। वहीं टीम में घरेलू क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को भी शामिल किया गया है।

नितीश रेड्डी और साई सुदर्शन भी टीम में किए गए शामिल

इनके अलावा स्क्वॉड में देवदत्त पडीक्कल, बाबा अपराजित, रिकी भुई और साई सुदर्शन जैसे युवा बल्लेबाजों को मौका दिया गया है। तो वहीं टीम में स्टार युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को भी शामिल किया गया है। ईशान किशन के अलावा टीम में अभिषेक पोरेल को दूसरे विकेटकीपर के रूप में जगह मिली है, तो संजू सैमसन को नजरअंदाज कर दिया गया है।

भारत-ए की गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल और नवदीप सैनी के कंधों पर होगी तो वहीं स्पिन गेंदबाजी में मानव सुथार और तनुष कोटियान को शामिल किया गया है। भारत-ए की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया-ए से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। जिसके बाद भारत-ए का 15 से 17 नवंबर तक भारतीय मुख्य टीम से प्रैक्टिस मैच खेलने का शेड्यूल है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए का स्क्वॉड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडीक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियान
Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications