IPL 2020: ऋतुराज गायकवाड़ ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ धाकड़ पारी खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान

ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ उस बल्लेबाज का नाम है जिसने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल इतिहास में लगातार तीन अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया है। ऋतुराज गायकवाड़ ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भी एक बेहतरीन अर्धशतकीय (62*) पारी खेली। अपनी इस पारी के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने प्रतिक्रिया दी है।

मैच के बाद ऋतुराज ने कहा कि मैं हर प्रारूप में घरेलू सर्किट में अच्छा स्कोर कर रहा था, इसलिए मुझे आत्मविश्वास महसूस हो रहा था। यहां तक कि मेरे क्लब और राज्य की टीम के लिए, मुझे एंकर बनना था और यह सुनिश्चित करना था कि टीम जीत जाए और मैं अंत तक बना रहूं। कई बार मुझे आक्रामक होने की भी जरूरत होती है। मेरे पसंदीदा में से एक इनसाइड आउट शॉट है। शुरू में अभ्यास कर रहे लोगों के साथ नहीं होना और पहले के कुछ मैचों को मिस करना, मेरे लिए मुश्किल रहा।

ऋतुराज गायकवाड़ के हीरो हैं अम्बाती रायडू

ऋतुराज गायकवाड़ ने यह भी कहा कि मुझे कुछ सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलना था। अम्बाती रायडू के साथ मैं खेलता तो यही कहता था कि आप मेरे हीरो हो और वह भी काफी खुश थे।

गौरतलब है कि ऋतुराज को शुरुआत में ही कोरोना को गया था इसके बाद चेन्नई की टीम से वह अलग हुए और पूरी प्रक्रिया और नेगेटिव आने के बाद ही उनको टीम में शामिल किया गया था। शुरुआत के कुछ मैचों में वह नहीं खेल पाए थे। पिछले तीन मैचों में उन्होंने लगातार अर्धशतक जड़े हैं जो आईपीएल इतिहास में चेन्नई की टीम के लिए कोई अन्य बल्लेबाज कभी नहीं कर पाया था।

हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस बार आईपीएल प्लेऑफ़ से बाहर हो गई और यह भी पहली बार ही हुआ है। चेन्नई की टीम इस बार मुंबई के खिलाफ दस विकेट से मैच में हारी और यह भी पहली बार हुआ।

Quick Links