IRE vs IND - ऋतुराज गायकवाड़ ने भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, एम एस धोनी और CSK का जिक्र

ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Courtesy - BCCI Twitter)
ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Courtesy - BCCI Twitter)

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आगामी एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में कप्तानी करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ऋतुराज गायकवाड़ ने यहां खासतौर पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और टीम के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) का जिक्र किया है। गायकवाड़ के मुताबिक उन्होंने लीडरशिप को लेकर एम एस धोनी से एक चीज सीखी है कि कभी ज्यादा आगे की मत सोचो और एक बार में सिर्फ एक ही मैच पर ध्यान दो।

ऋतुराज गायकवाड़ को एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम इंडिया पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा लेगी और ऋतुराज गायकवाड़ के ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी है। वो एक युवा टीम को लीड करेंगे।

एम एस धोनी हमेशा वर्तमान में रहने की सलाह देते हैं - ऋतुराज गायकवाड़

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया कि उन्हें सीएसके में एम एस धोनी से क्या बड़ी सीख मिली है। उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से लीडरशिप का रोल काफी कठिन होता है। माही भाई हमेशा कहते हैं कि एक बार में सिर्फ एक ही मैच के बारे में सोचो। वर्तमान में रहो और फ्यूचर के बारे में ज्यादा ना सोचो। काफी ज्यादा हाईप बनाया जाता है लेकिन मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं जो सोशल मीडिया की चीजों पर गौर करता हो कि लोग मेरे बारे में क्या कह रहे हैं। मैंने चेन्नई सुपर किंग्स में ये एक अहम चीज सीखी है। मैं क्लियर हूं कि मुझे मैदान में अपना बेस्ट देना है और वापस घर आकर अपने दोस्तों के साथ मस्ती करनी है।

आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की। गायकवाड़ ने 43 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाए और भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इससे पता चलता है कि वो फॉर्म में आ गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now