अपने डेब्यू के दौरान एम एस धोनी के होने से मुझे काफी फायदा हुआ, सीएसके के बल्लेबाज का बयान

Nitesh
ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Credit - IPLT20)
ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Credit - IPLT20)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने टीम के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) की उस सलाह को याद किया है जो डेब्यू के दौरान उन्हें धोनी ने दी थी। ऋतुराज गायकवाड़ के मुताबिक एम एस धोनी के सलाह की वजह से उन्हें अपने डेब्यू मैच में काफी फायदा हुआ और दबाव से निपटने में मदद मिली।

आईपीएल 2019 के ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ की रकम में ऋतुराज गायकवाड़ को खरीदा था। हालांकि अपने पहले सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ उतने ज्यादा सफल नहीं रहे थे लेकिन उसके बाद के सीजन में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। आईपीएल 2021 में गायकवाड़ ने 16 मैचों में 635 रन बनाए थे। यही वजह है कि 2022 के सीजन में भी सीएसके ने उन्हें रिटेन किया। एम एस धोनी की अगुवाई में खेलने से ऋतुराज गायकवाड़ को काफी फायदा हुआ और वो भी ये बात मानते हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई में सुपर किंग्स एकेडमी के बच्चों से मुलाकात की और उन्हें बताया कि डेब्यू मैच में उन्हें धोनी ने क्या सलाह दी थी। उन्होंने कहा 'जब मैंने अपना डेब्यू किया था तो एम एस धोनी ने मुझे स्पष्ट शब्दों में कहा था कि अपने गेम का लुत्फ उठाओ। इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना काफी बड़ी उपलब्धि है। कई सारे प्लेयर इस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे हैं और कई महान प्लेयर इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहे हैं। इसलिए धोनी ने मुझसे कहा कि इस मोमेंट को इंज्वॉय करो।'

एम एस धोनी की वजह से मुझे काफी मदद मिली - ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ ने आगे कहा 'मैं काफी शुक्रगुजार हूं कि मुझे ऐसी टीम मिली जिसका माहौल काफी शानदार है। इसके अलावा एम एस धोनी के होने से मुझे काफी फायदा हुआ। मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं पीछे जा रहा हूं। हां मैं कई बार फेल जरूर हुआ लेकिन टीम मैनेजमेंट और कोच ने मुझे काफी सपोर्ट किया। मैं पूरी सीएसके टीम, कप्तान और कोच को श्रेय देना चाहूंगा।'

Quick Links

Edited by Nitesh