टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर! धाकड़ बल्लेबाज सिर्फ 2 गेंद खेलकर हुआ रिटायर्ड हर्ट

रुतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत में ही रिटायर्ड हर्ट हो गए (Photo Credit: X/@SujalCSK)
रुतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत में ही रिटायर्ड हर्ट हो गए (Photo Credit: X/@SujalCSK)

Ruturaj Gaikwad retired hurt: दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड की शुरुआत 12 सितंबर से हो गई है, जिसमें इंडिया सी का सामना इंडिया बी से हो रहा है। इंडिया सी की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं और उनकी अगुवाई में टीम ने जीत के साथ शुरुआत की थी। हालांकि, दूसरे मैच में टीम को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा और रुतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत में ही रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत चौके से की थी लेकिन फिर दूसरी गेंद के बाद मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह बल्लेबाजी के लिए रजत पाटीदार आए।

रुतुराज गायकवाड़ हुए चोटिल?

दलीप ट्रॉफी के चौथे मैच में इंडिया बी के कप्तान अभिमन्यु ईस्वरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इंडिया सी बल्लेबाजी के लिए उतरी। इंडिया सी की तरफ से पारी की शुरुआत के लिए रुतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन की जोड़ी आई। मुकेश कुमार के खिलाफ गायकवाड़ ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया लेकिन फिर रिटायर्ड हर्ट हो गए। हालांकि, उनके रिटायर्ड हर्ट होने का सही कारण नहीं पता चल पाया है, क्योंकि इस मैच को स्ट्रीम नहीं किया जा रहा है।

हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर दावा कर रहे हैं कि रुतुराज का दौड़ते वक्त टखना मुड़ गया और इसी वजह से उन्हें सिर्फ दो गेंद खेलकर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। हालांकि, जब तक आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं मिलती, तब तक यह कह पाना मुश्किल है कि रुतुराज के इस तरह से बाहर होने के पीछे क्या कारण है।

टूर्नामेंट के पहले राउंड में रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला पहली पारी में नहीं चला था और वह सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, उन्होंने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाए थे। ऐसे में उम्मीद थी कि वह अच्छी लय में होने कारण दूसरे राउंड में बड़ा स्कोर बनाएंगे लेकिन उन्हें शुरुआत में ही रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा।

वहीं, रुतुराज गायकवाड़ के शुरुआत में ही टीम का साथ छोड़ जाने के बाद, साई सुदर्शन और रजत पाटीदार की जोड़ी ने पारी को अच्छे से आगे बढ़ाया और खबर लिखे जाने तक बिना किसी नुकसान के टीम ने 81 रन बना लिए थे। बता दें कि इससे पहले इंडिया सी ने अपने पहले मैच में इंडिया डी को 4 विकेट से हराया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now