ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक अहम सलाह टीम मैनेजमेंट को दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक इस मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को ओपन करना चाहिए और इशान किशन को मिडिल ऑर्डर में खिलाना चाहिए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप से पहले ये सीरीज दोनों ही टीमों की तैयारियों के लिए काफी अहम है। भारत ने पहले दो मैचों के लिए अपने कई खिलाड़ियों को रेस्ट दिया है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं। केएल राहुल पहले दो मैचों में कप्तानी करेंगे और रविंद्र जडेजा उप कप्तान होंगे। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ का भी चयन इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में किया गया है।
इशान किशन मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक ऋतुराज गायकवाड़ को खिलाकर उन्हें भी आजमाना चाहिए। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
विराट कोहली टीम में नहीं हैं तो फिर श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ को ओपन करना चाहिए और इशान किशन मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं। क्योंकि अगर वर्ल्ड कप में जरूरत पड़ गई तो फिर आप चाहेंगे कि इशान किशन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करें। हालांकि मुझे लगता है कि भारतीय टीम इशान किशन और शुभमन गिल के साथ ही ओपन करेगी। ये दोनों एकसाथ रील्स बनाते हैं और इनकी पार्टनरशिप अच्छी है।
हालांकि अगर आपने ये तय कर लिया है कि इशान किशन टीम के तीसरे ओपनर होंगे तो फिर उनसे ओपन ही कराइए। फिर ये भूल जाइए कि उन्होंने मिडिल ऑर्डर में क्या किया है और क्या नहीं किया है। मेरा मानना है कि बैटिंग ऑर्डर को लेकर ज्यादा बदलाव नहीं होना चाहिए।