Ruturaj Gaikwad Slams Umpiring In Ranji Trophy : ऑस्ट्रेलिया टूर पर गए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भारत में हो रहे रणजी ट्रॉफी पर भी बारीकी से नजर रखे हुए हैं। खासकर वो महाराष्ट्र के मैच को फॉलो कर रहे हैं। इस दौरान वो अंपायर के एक फैसले से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए और उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अंपायरिंग की आलोचना भी की। सोशल मीडिया पर ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी भड़ास निकाली।
ऋतुराज गायकवाड़ की अगर बात करें तो वो इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच हो रहे दूसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच में बिजी हैं। रणजी ट्रॉफी में गायकवाड़ महाराष्ट्र के लिए खेलते हैं और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया में होकर भी वो महाराष्ट्र के मैचों को भी फॉलो कर रहे हैं। इस दौरान अंपायर के एक विवादास्पद फैसले पर गायकवाड़ नाराज हो गए।
जमीन पर गेंद लगने के बावजूद बल्लेबाज को दिया गया आउट
ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर महाराष्ट्र के वर्तमान कप्तान अंकित बावने के विकेट का वीडियो शेयर किया। सर्विसेज के खिलाफ मैच में अंकित बावने को विवादास्पद तरीके से आउट करार दे दिया गया। गेंद जमीन को टच कर रही थी लेकिन इसके बावजूद उन्हें स्लिप में कैच आउट करार दे दिया गया। रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद जमीन को टच कर रही थी, उसके बाद फील्डर ने उसे कैच किया था। हालांकि इसके बावजूद अंपायर ने अंकित बावने को आउट करार दे दिया। इससे ऋतुराज गायकवाड़ बिल्कुल भी खुश नहीं दिखे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कहा, 'लाइव गेम में इसे कैसे आउट करार दिया जा सकता है।"
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टूर पर ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। पहले मैच में वो जीरो और 5 का स्कोर ही बना पाए थे। जबकि दूसरे टेस्ट मैच में भी वो फ्लॉप रहे थे और 11 और 4 का स्कोर ही बना सके थे। ऐसे में वह दोनों ही मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे। इंडिया लौटने के बाद गायकवाड़ रणजी ट्रॉफी में दोबारा खेल सकते हैं। गायकवाड़ चाहेंगे कि रणजी में बेहतर प्रदर्शन करके टीम इंडिया के लिए दावेदारी पेश की जाए, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा।