युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो टेस्ट और वनडे में भी ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ के मुताबिक उनका क्रिकेट करियर तभी कंपलीट होगा जब वो टेस्ट और वनडे में भी रनों का अंबार लगा पाएंगे।
ऋतुराज गायकवाड़ की अगर बात करें तो हाल ही में वो काफी जबरदस्त फॉर्म में थे। विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 5 मैचों में 220 के औसत से 660 रन बनाये और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन खेली 5 पारियों में चार शतक जड़े।
वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में बड़ा कारनामा किया था। उन्होंने उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह को निशाना बनाया और उनके ओवर में लगातार 7 छक्के जड़ दिए। लिस्ट ए क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले ऋतुराज पहले बल्लेबाज बन गए हैं। अपनी पारी में ऋतुराज ने 159 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 220 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 16 छक्के और 10 चौके लगाए।
टेस्ट में रन बनाने पर ही मेरा करियर कंपलीट होगा - ऋतुराज गायकवाड़
हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ का मानना है कि जब तक वो वनडे और टेस्ट में लगातार ज्यादा से ज्यादा रन नहीं बनाएंगे तब तक उनका करियर अधूरा रहेगा। उन्होंने चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा,
भले ही मैंने टी20 क्रिकेट में रन बनाए हैं लेकिन मैं 50 ओवरों की क्रिकेट और टेस्ट मैचों में भी अच्छा करना चाहता हूं। तभी जाकर मेरा क्रिकेटिंग करियर कंपलीट हो पाएगा। मैं और ज्यादा फोकस के साथ खेलना चाहता हूं और मेरा लक्ष्य बड़े मैचों में रन बनाना है। मैं टीम को लगातार जीत दिलाने के बारे में सोचता हूं।