चेन्नई सुपर किंग्स का प्रमुख बल्लेबाज MPL 2023 में अपनी पत्नी के नंबर वाली जर्सी पहनकर खेलता आया नजर, तस्वीर हुई वायरल

Neeraj
MPL 2023 में ऋतुराज गायकवाड़ पुनेरी बाप्पा की अगुवाई कर रहे हैं
MPL 2023 में ऋतुराज गायकवाड़ पुनेरी बाप्पा की अगुवाई कर रहे हैं

बीते गुरूवार को महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL 2023) का पहला मैच खेला गया। इस मैच में कोल्हापुर टस्कर्स की टक्कर पुनेरी बप्पा के साथ हुई जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी वाली पुनेरी बप्पा ने कोल्हापुर को 8 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने वही जर्सी नंबर पहना हुआ था, जो उनकी पत्नी उत्कर्षा पवार पहनती हैं।

बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से खेलते हैं और अभी हाल ही में उन्होंने 16वें सीजन के खत्म होने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड उत्कर्षा पवार के साथ शादी रचाई थी जो कि एक क्रिकेटर हैं और घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की ओर से खेलती हैं। ऋतुराज और उत्कर्षा लम्बे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

आईपीएल के बीते सत्र में गायकवाड़ का प्रदर्शन शानदार रहा था। इसकी बदौलत उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम के रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में चुना गया था। हालाँकि, गायकवाड़ द्वारा बीसीसीआई को अपनी शादी के बारे में सूचित करने के बाद, यशस्वी जायसवाल को उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका मिला था।

शादी के बाद गायकवाड़ पहली बार एक्शन में नजर आये और उन्होंने कोल्हापुर टस्कर्स के खिलाफ पहला मैच खेला जिसमें उन्होंने 13 नंबर की जर्सी पहन रखी थी जो कि उनकी पत्नी उत्कर्षा का भी जर्सी नंबर है। वैसे गायकवाड़ हमेशा 31 नंबर वाली जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते हैं।

कोल्हापुर टस्कर्स के विरुद्ध ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली तूफानी पारी

25 वर्षीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को पुनेरी बप्पा ने MPL 2023 के ऑक्शन में 14.8 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा था। टूर्नामेंट के पहले मैच में गायकवाड़ ने कोल्हापुर के खिलाफ 27 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें पांच छक्के और पांच चौके शामिल रहे। उनकी इस पारी की बदौलत पुणेरी बप्पा ने कोल्हापुर के विरुद्ध 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now