रविन्द्र जडेजा ने एक टेस्ट का प्रतिबंध लगने के बाद दी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम ने श्रीलंका को कोलम्बो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर हुए दूसरे टेस्ट में पटखनी देकर सीरीज पर तो कब्जा जमा लिया लेकिन मैन ऑफ़ द मैच रविन्द्र जडेजा को अगले मैच के लिए निलम्बित किया जाना दुखद रहा। जडेजा को तीसरे दिन श्रीलंकाई बल्लेबाज करुनारत्ने की तरफ गेंद फेंकने दोषी मानते हुए कार्रवाई की गई। इसे उन्होंने मान भी लिया था। इसके बाद जडेजा ने अपने ही अंदाज में ट्विटर पर एक बॉलीवुड फिल्म का डायलॉग पोस्ट किया। रविन्द्र जडेजा ने शाहरुख़ खान की फिल्म 'दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे' का डायलॉग डालते हुए लिखा कि हम शरीफ क्या हुए पूरी दुनिया ही बदमाश हो गई। जडेजा के इस पोस्ट को अगले मैच में लगे निलम्बन से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर अपने ऊपर लगे एक मैच के प्रतिबंध पर कुछ नहीं कहा है।

गौरतलब है कि श्रीलंका के बल्लेबाज दिमिथ करुनारत्ने के क्रीज में होने के बाद भी जडेजा ने थ्रो किया था और गेंद बल्लेबाज के पास से गुजरी थी। मैच रेफरी ने इस पर संज्ञान लेते हुए आईसीसी की धारा 2.2.8 का दोषी मानते हुए अगले मैच के लिए प्रतिबंधित कर दिया। इस धारा के अंतर्गत किसी खिलाड़ी पर अनुचित तरीके से चीजें फेंकना गलत माना जाता है। अम्पायर के साथ भी ऐसा व्यवहार कोई खिलाड़ी करता है, तो यही सजा मिलती है। एक मैच का प्रतिबंध लगने के अलावा रविन्द्र जडेजा की 50 फीसदी मैच फीस भी काटी गई है। जडेजा के खाते में पिछले 24 महीनों में 6 डीमेरिट पॉइंट होने से ऐसा किया गया है। अगले दो वर्षों में अगर उनके खाते में 2 अंक और जुड़ते हैं, तो उन्हें दो टेस्ट मैचों का निलम्बन भी झेलना पड़ सकता है। निलम्बन के निर्णय के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रिया को इस मामले से जोड़कर ही देखा जा रहा है।