न्यू साउथ वेल्स के क्रिकेटर रायन कार्टर्स ने सिर्फ 26 साल की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा

Rahul

न्यू साउथ वेल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज रायन कार्टर्स ने क्रिकेट से सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है। उन्होंने यह फैसला व्यक्तिगत तौर पर लिया है। क्रिकेट के बाद मानवता के लिए उनका मकसद अब लोगों की भलाई और उनकी मदद करना होगा और इसीलिए कार्टर ने अपना सारा ध्यान अपनी चैरिटी 'बैटिंग फॉर चेंज' से लोगों की भलाई करने का सोचा है। इस फैसले से लोगों ने कार्टर के प्रति अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की है। कार्टर ने अपने फैसले के बाद कहा कि मैं न्यू साउथ वेल्स का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने मुझे इतना सपोर्ट किया। मैंने अपना क्रिकेटि करियर 2013 में शुरू किया था। तब से ही मैंने क्रिकेट से बहुत कुछ सीखा है। इसके लिए मैं अपने साथी खिलाड़ियों का अभिनंदन करता हूँ। क्रिकेट के बाद मैं अब नए तरह की चुनौतियों के लिए तैयार हूँ। रायन कार्टर्स ने महज 26 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा करने का फैसला लिया है, उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 43 मैच खेले हैं। 35.72 के औसत के साथ कार्टर्स ने 2515 रन बनाये, जिसमें 5 शतक भी शामिल है। रायन ने अपने टी20 करियर की शुरुआत 2010 में क्वींसलैंड के खिलाफ की थी। कार्टर्स ने अपने लिस्ट ए करियर में 22 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 345 रन बनाये। साथ ही 30 टी20 मैचों में उन्होंने 319 रन बनाये। कार्टर्स ने अपने क्रिकेट करियर के बाद चैरिटी को लेकर फैसले के लिए कहा कि मैं बचपन से ही 2 सपनों को पूरा करने का सोचता था। पहला क्रिकेट खेलना और दूसरा जीवन से सीखना। मैं 8 साल से प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहा हूँ, जिससे मेरा पहला सपना पूरा हो चुका है। अब मैं अपने दूसरे सपने की तरफ बढ़ना चाहता हूँ, जिसके लिए चैरिटी मेरा सबसे पहला विचार है। चैरिटी के जरिए मैं लोगो के साथ ज्यादा रह सकता हूँ, उनसे जुड़ सकता हूँ और जीवन में आगे बढ़ने के लिए सीख सकता हूँ। मैंने अपने फैसले के साथ ही अपनी चैरिटी 'बैटिंग फॉर चेंज' का आगाज़ किया है। बैटिंग फॉर चेंज के जरिए कार्टर्स लोगों की मदद और उनकी शिक्षा पर ध्यान देंगे। कार्टर्स का यह फैसला काफी सरहानीय है और क्रिकेट जगत ने भी उनके इस फैसले का स्वागत किया है। स्पोर्ट्सकीड़ा की तरफ से रायन कार्टर्स को उनके चैरिटी 'बैटिंग फॉर चेंज' और दूसरी इनिंग के लिए शुभकामनाएं। एक ख़िलाड़ी होने के नाते उन्होंने खेल को एक नया मुकाम दिखाया है।