ऑस्ट्रेलिया के नए गेंदबाजी कोच बने रेयान हैरिस

ऑस्ट्रेलिया को नया गेंदबाजी कोच मिल गया है, यह महान ग्लेन मैक्ग्रा या शेन वॉर्न नहीं बल्कि रेयान हैरिस हैं। पूर्व तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच के रूप में जिम्मेदारी इस महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका दौरे से संभालेंगे। 36 वर्षीय हैरिस इस वर्ष की शुरुआत से क्रैग मैकडेर्मोट की जगह ऑस्ट्रेलिया के पूर्णकालिक सहायक कोच बनने की दौड़ में बने हुए थे। हालांकि यह जिम्मेदारी पहले पूर्व विक्टोरिया बुशरेंजर्स के कोच डेविड साकेर को मिली थी। हैरिस फिलहाल क्विंसलैंड में नेशनल परफॉरमेंस स्क्वाड के सहायक के रूप में काम कर रहे हैं। इससे पहले वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन अंडर-19 टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं। 29 वर्ष की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले हैरिस को 'राइनो' के नाम से भी जाना जाता है। वह अपना दिन होने पर विरोधी टीम के बखिया उधेड़कर रखने के लिए मशहूर थे। हैरिस ने 27 टेस्ट में 113 विकेट लिए और 21 वन डे में 18.90 की औसत से 44 विकेट हासिल किए। नई जिम्मेदारी मिलने से उत्सुक हैरिस ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा, 'मुझे ऐसा करना बहुत पसंद है और इस नई जिम्मेदारी को लेकर बहुत उत्सुक भी हूं। मैं अच्छा हूं और अपने ढंग से चीजे करना जनता हूं। अगर मेरे हिसाब से चीजे नहीं हो तो मैं चीजों के मुताबिक खुद को बदलना पसंद करता हूं। इस तरह से मैं खेल पर बारीकी से नजर रखने की कोशिश करता हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'आप हमेशा सीखते हैं। खेलने वाले दिनों में अंत में मुझे कुछ नया सीखने को जरुर मिलता था। मेरे ख्याल से अगर आप वहां सोचे कि कोच के समान सब जानते हैं तो आप इसे छोड़ना सही समझिये। साकेर से मैंने बहुत कुछ सीखा है। उन्हें खेल की बारीकियां पता हैं और खेल को लेकर उनका ज्ञान काफी है। इसलिए उनके अंतर्गत काम करना मेरे लिए मूल्यहीन होगा और मुझे लगातार कुछ सीखने को मिलेगा।' हैरिस पहले भी कई बार कोचिंग को लेकर अपने इरादे दर्शा चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया की कोचिंग करने का पहले भी संकेत दे चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा 27 सितंबर को आयरलैंड के खिलाफ शुरू होगा और इसके बाद वह मेजबान टीम के साथ पांच वन-डे मैचों की सीरीज खेलेगा।

Edited by Staff Editor