इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज रायन साइडबॉटम ने आज अपनी ऑल टाइम XI चुनी और सबसे आश्चर्य की बात ये है कि इसमें न कोई भारतीय और न ही कोई दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर शामिल है। साइडबॉटम की टीम में सात इंग्लिश खिलाड़ी, दो न्यूजीलैंड के और दो ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मौजूद हैं। 2006-2010 तक इंग्लैंड टीम के सदस्य रहे साइडबॉटम का करियर चोट के कारण काफी छोटा रहा। 2010 की वर्ल्ड टी20 विजेता टीम में भी वो शामिल थे। योर्कशायर के लिए लगातार कई साल काउंटी खेलने वाले साइडबॉटम ने अपने ऑल टाइम XI में अपने साथ खेले को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों से ज्यादा तरजीह दी है। उन्होंने टीम चुनने के बाद ट्विटर पर इसका खुलासा भी किया। उन्होंने अपनी टीम में इंग्लैंड के वर्तमान टेस्ट कप्तान एलिस्टेयर कुक को ओपनर के तौर पर चुना है। उनका साथ देने के लिए उन्होंने पूर्व कीवी कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को चुना है और उन्हें टीम का कप्तान भी नियुक्त किया है। नंबर 3 पर ऑस्ट्रेलिया के डैरेन लेहमन और नंबर चार पर जो रूट को शामिल किया गया है। पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड हसी को साइडबॉटम ने रखा है। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और ऑल राउंडर मार्क इल्हम को छठे और क्रिस रीड को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है। गेंदबाजी की कमान उन्होंने स्पिनर ग्रेम स्वान के साथ तेज़ गेंदबाज स्टीव हार्मिसन और डैरेन गफ को सौंपा है। आखिरी खिलाड़ी के तौर पर कीवी तेज़ गेंदबाज आंद्रे एडम्स को टीम में मौका मिला है।