IND vs AUS : एडिलेड टेस्ट में दूसरे दिन पलटेगा खेल, भारतीय कोच ने ऑस्ट्रेलिया को दी बड़ी चेतावनी

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 2nd Test Match: Day 1 - Source: Getty

India vs Australia 2nd Test Match: भारतीय क्रिकेट टीम पर्थ में हुए पहले टेस्ट मैच में धमाकेदार जीत के बाद पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन पिछड़ रही है। एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है। लेकिन फिर भी भारतीय क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोशेट को टीम की वापसी का भरोसा है और उन्होंने टीम में जोश भर दिया है।

जी हां... रेयान टेन डोशेट ने टीम इंडिया के एडिलेड टेस्ट मैच में पहले दिन के खराब खेल को देखने के बावजूद भी वापसी का भरोसा दिखाने लगे। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन टीम इंडिया वापसी करेगी और एडिलेड टेस्ट मैच में खेल बदल सकता है।

रेयान टेन डोशेट ने टीम पर जताया भरोसा

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रेयान टेन डोशेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि,

"मुझे पता है कि स्कोर ऐसा लग रहा है कि दोनों टीमों के बीच काफी अंतर है, लेकिन हमें अभी भी लगता है कि हम खेल में हैं और कल (शनिवार) कुछ बदलावों के साथ हम खेल में वापस आ सकते हैं।"

इसके बाद टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच डोशेट ने आगे बताया कि ये वो टीम है, जिसे कहना नहीं पड़ता है कि आपको लड़ना है। खिलाड़ी इस बात को जानते हैं। उन्होंने कहा कि,

"इस टीम को कोचों की ज़रूरत नहीं है जो ड्रेसिंग रूम में जाकर कहें कि हमें लड़ना है। खिलाड़ी इस बात को अच्छी तरह समझते हैं और यह स्पष्ट रूप से एक बहुत ही गर्वित टीम है जो यहाँ आकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है।

रेयान को भरोसा एडिलेड में पलटेगा खेल

पूर्व दिग्गज डच खिलाड़ी ने कहा कि,

"हमें लगता है कि हम खेल में थोड़ा पीछे हैं, लेकिन निश्चित रूप से कोई ढील नहीं दी जाएगी और निश्चित रूप से कोई हार नहीं मानेगा। निश्चित रूप से अभी भी थोड़ा स्विंग और थोड़ी सीम है। इसलिए हमें पूरा भरोसा है कि हम अभी भी इसे पलट सकते हैं।"

इसके बाद उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच का उदाहरण देते हुए कहा कि,

"पर्थ में हम 150 रन पर आउट हो गए थे और फिर भी हम उस खेल में वापस आ गए। यह एक गौरवशाली टीम है और खिलाड़ी यहाँ आकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। हम अब खेल में थोड़ा पीछे हो सकते हैं, लेकिन निश्चित रूप से कोई आत्मसमर्पण नहीं करेगा।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications