मोहम्मद सिराज की तारीफों के कोच ने बांधे पुल, भारतीय तेज गेंदबाज के वर्कलोड पर भी दिया बयान

England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty

Ryan ten Doeschate praises Mohammed Siraj: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने की काफी चर्चा हो रही है लेकिन मोहम्मद सिराज पर भी सभी की नजर है। इस सीरीज में इंडिया की तरफ से सिराज एकमात्र गेंदबाज हैं, जिन्होंने तीनों टेस्ट खेले हैं। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि सिराज को भी आराम दिया जाना चाहिए, ताकि उनका कार्यभार मैनेज हो सके। वहीं इस बारे में टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डेशकाटे ने कहा है कि मैनेजमेंट चौथे टेस्ट के करीब आने पर फैसला लेगा।

Ad

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने बर्मिंघम में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और पारी में छह विकेट भी झटके थे। इसके अलावा लॉर्ड्स में भी जसप्रीत बुमराह का अच्छा साथ दिया था। हालांकि, बल्लेबाजी के दौरान अंतिम विकेट के रूप में आउट होने के बाद, सिराज काफी निराश नजर आए थे क्योंकि इंग्लैंड को जीत हासिल हो गई थी।

रयान टेन डेशकाटे ने की मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ

मैनचेस्टर में टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान मीडिया से बात करते हुए, रयान टेन डेशकाटे ने मोहम्मद सिराज को लेकर बात की और कहा:

"मुझे लगता है कि हम इस बात को हल्के में लेते हैं कि हम कितने भाग्यशाली हैं कि हमारे पास ऐसा कोई है। मुझे पता है कि एक तेज गेंदबाज से हमेशा वो रिटर्न नहीं मिलता जिसकी आप उम्मीद करते हैं, लेकिन दिल की बात करें तो वो शेर जैसा है, और जब भी उसके हाथ में गेंद होती है, वो अपने गेंदबाजी आक्रमण में जो कुछ भी लाता है, आपको हमेशा लगता है कि कुछ होने वाला है।"
Ad

डेशकाटे ने आगे कहा:

"वह ऐसा व्यक्ति नहीं है जो कार्यभार से कतराएगा, लेकिन यह हमारे लिए उसके कार्यभार को प्रबंधित करना और यह सुनिश्चित करना और भी महत्वपूर्ण बना देता है कि वह कम से कम अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए फिट हो। हम मैनचेस्टर के करीब खेलने वाले संयोजन पर फैसला करेंगे, खासकर अर्शदीप की स्थिति को देखते हुए।"

आपको बता दें कि चौथे टेस्ट से पहले अर्शदीप सिंह के गेंदबाजी वाले हाथ पर चोट लग गई है। ऐसे में देखना होगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। अगर वह नहीं खेल पाए तो भारत के लिए अपने प्रमुख गेंदबाजों को आराम दे पाना संभव नहीं होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications