सुब्रह्मण्यम बद्रीनाथ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लिया

भारतीय क्रिकेटर सुब्रह्मण्यम बद्रीनाथ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। लम्बे समय तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट से जुड़े रहने वाले बद्रीनाथ ने अपने बल्ले से हजारों रन बनाए और बड़े खिलाड़ी माने गए। इसके अलावा बद्रीनाथ ने आईपीएल में भी महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शिरकत की। पिछले रणजी सीजन में इस 36 वर्षीय बल्लेबाज ने हैदराबाद की टीम को ग्रुप स्टेज में ऊपर लाने में अहम् भूमिका अदा की थी। तेलंगाना के एक अखबार को दिए इंटरव्यू में बद्रीनाथ ने कहा कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट के लिए परिवार से दूर रहना पड़ता है, इसके साथ ही लम्बी यात्रा भी करनी पड़ती है इसलिए फिलहाल मेरा फोकस टी20 क्रिकेट पर है। गौरतलब है कि बद्रीनाथ तमिलनाडु प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हैं। 20 वर्ष तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले बद्रीनाथ ने इसे अपना व्यक्तिगत निर्णय बताया है। घरेलू क्रिकेट में रन मशीन कहे जाने वाले बद्रीनाथ ने आईपीएल के शुरूआती सत्रों में लगातार एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से प्रतिनिधित्व किया। वे इस फ्रेंचाइजी के विजेता वर्ष में भी जुड़े हुए थे। इसके अलावा उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेला है। दोनों टीमों की तरफ से उन्होंने 95 मैचों में शिरकत की। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 10425 रन बनाए हैं, इसमें शानदार 32 शतक भी शामिल है। हालांकि भारतीय घरेलू क्रिकेट में इतना बड़ा नाम होने के बावजूद उन्हें टीम इंडिया में अधिक मौके नहीं मिले। दूसरे शब्दों में कहें, तो बद्रीनाथ जैसे कमाल के खिलाड़ी का उपयोग भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं हो पाया। उन्होंने 2 अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट खेले, जिसमें 56 रन उनका श्रेष्ठ स्कोर है, वहीँ 7 वन-डे में नाबाद 27 उनका उच्चतम स्कोर है। एस बद्रीनाथ ने एकमात्र टी20 में 43 रनों की पारी खेली थी। फिलहाल इस खिलाड़ी का पूरा ध्यान तमिलनाडु की घरेलू टी20 सीरीज तमिलनाडु प्रीमियर लीग पर है। मुख्य फोकस छोटे प्रारूप करने के उद्देश्य से ही उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से दूरी बनाई है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications