अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंपायरों और मैच रेफरियो की घोषणा कर दी है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 1 जून से शुरू होगी। भारत के सुंदरम रवि की टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मैदानी अंपायर के रूप में नियुक्ति हुई है। रवि के साथ रॉड टकर मैदान पर मौजूदा होंगे। ब्रूस ओक्सेनफोर्ड थर्ड अंपायर की भूमिका निभाएंगे। बून मैच रेफरी होंगे जबकि गफ्फाने चौथे अंपायर की भूमिका अदा करेंगे।
2017 चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। आईसीसी मैच रेफरी में क्रिस ब्रॉड, डेविड बून और एंडी पाय्क्रोफ्ट का नाम शामिल है। वहीं टूर्नामेंट के लिए 12 अंपायर चुने गए हैं। इनके नाम इस प्रकार हैं - अलीम डार, कुमार धर्मसेना, मरेस इरासमस, क्रिस गफ्फाने, इयान गोल्ड, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबरो, नाइजेल लांग, ब्रूस ओक्सेनफोर्ड, सुंदरम रवि, पॉल रिफिल और रॉड टकर।
यह भी पढ़ें : ICC Champions Trophy : सभी टीमों की पूरी जानकारी
अलीम डार के लिए ये पांचवीं चैंपियंस ट्रॉफी है, जिसमें वो अंपायरिंग करते नजर आएंगे। वहीं इयान गोल्ड के लिए ये तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी में अंपायरिंग करने का अनुभव होगा। धर्मसेना, इरासमस, केटलबरो, लांग, ओक्सेनफोर्ड और टकर के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में अंपायरिंग करने का दूसरा अनुभव होगा।
वहीं गफ्फाने, इलिंगवर्थ, रवि और रिफिल पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अंपायरिंग करते नजर आएंगे। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए अंपायर और मैच रेफरी की घोषणा बाद में की जाएगी।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अभ्यास मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है :ICC Champions Trophy 2017 का पूरा कार्यक्रम :