एस श्रीसंत ने वापस क्रिकेट की तैयारी शुरू कर दी है। श्रीसंत ने एक क्रिकेट एकेडमी में गेंदबाजी का अभ्यास करने का वीडियो पोस्ट किया है। श्रीसंत ने इस दौरान यह भी लिखा कि कभी गिव अप नहीं करना चाहिए। एक ट्वीट करते एस श्रीसंत ने इन सभी बातों का जिक्र करने के अलावा ट्वीट थ्रेड से अपनी गेंदबाजी के छोट क्लिप्स पोस्ट किये हैं।
आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए श्रीसंत ने कहा कि नेट्स पर वापस आ गया हूँ। स्पाइक्स (जूते) पहनकर दौड़ना एक श्रेष्ठ फिलिंग है। इसके अलावा श्रीसंत ने कुछ हैश टैग भी अपने इस ट्वीट में शामिल किये। वह केरल की एक एकेडमी में अभ्यास शुरू कर चुके हैं और काफी जोश से गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सुरेश रैना के आईपीएल से बाहर होने का बड़ा कारण सामने आया
श्रीसंत हैं फिट
श्रीसंत की उम्र 37 साल की हो गई है लेकिन उनकी फिटनस काफी शानदार नजर आ रही है। दौड़ते हुए साफ़ दिखाई देता है कि उन्होंने फिटनेस पर मेहनत की है। इसके अलावा भी श्रीसंत ने कई मौकों पर यह कहा है कि मुझे खेल के मैदान पर वापस आना है। इस इच्छा शक्ति के चलते ही उन्होंने फिर से अभ्यास शुरू कर दिया है।
आईपीएल में हुए फिक्सिंग स्कैंडल में श्रीसंत का नाम आया था। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था तथा बीसीसीआई ने उन्हें आजीवन सस्पेंड किया था। हालांकि कोर्ट से श्रीसंत को राहत मिली और उनके ऊपर लगा बैन हटा दिया गया। इस पूरी प्रक्रिया में काफी लम्बा समय लगा है तथा उनकी उम्र भी ज्यादा हो गई है। भारतीय टीम में नहीं तो कम से कम उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने का मौका तो मिल सकता है।
बैन होने के बाद श्रीसंत ने अभिनय की दुनिया में भी कदम रखा। इसके अलावा विवादास्पद टीवी रियलटी शॉ बिग बॉस में भी श्रीसंत ने हिस्सा लिया था।